रांची: पुलिस ने अलग-अलग मामले में लूटपाट और चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की बाइक समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई कई घटना का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट पर टिकी हैं सबकी निगाहें
पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को हिंदपीढ़ी बंगला स्कूल गली स्थित शिवम ज्वेलर्स और विष्णु इंटरप्राइजेज में लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम करण सिंह है, जो हिंदपीढ़ी बंसी चौक का रहने वाला है. इस मामले में दो अपराधी फरार हैं जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बरियातू पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बुधवार देर रात पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह चोरी की बाइक से घूम रहा था. आरोपी की निशानदेही पर कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.