ETV Bharat / state

NIA की हिट लिस्ट में शामिल शाहरुख को रांची पुलिस ने दबोचा, अमन साव का है गुर्गा

झारखंड में कोल कारोबारियों के लिए आतंक बने अमन साव गिरोह के गुर्गे को रांची और लातेहार पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया. वह काफी दिनों से रांची के बोरिया इलाके में पनाह लिए था.

Ranchi Police arrested Aman Sao henchman Shahrukh, who was included in hit list of NIA
NIA की हिट लिस्ट में शामिल अपराधी को रांची पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:03 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रांची और लातेहार जिले की पुलिस ने NIA की हिट लिस्ट में शामिल अपराधी को दबोचने में कामयाबी पाई है. आरोपी अमन साव गिरोह का गुर्गा है, जिसे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रांची के बोरिया इलाके से दबोचा है. फिलहाल रांची और लातेहार पुलिस ने अपराधी को किसी गुप्त स्थान पर रखा है और उससे पूछताछ कर रही है. ताकि उसके बाकी साथियों की भी गिरफ्तार कर सके.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सैफ अली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोरिया में बनाए हुए था ठिकाना


पुलिस अधिकारियों ने अमन साव के गुर्गे शाहरुख की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. शाहरुख एनआईए की दबिश और पुलिस की छापेमारी से घबराकर कुछ दिन के लिए रांची में कांके थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर राजा के घर पनाह लिए हुए था. इसकी सूचना रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा को मिली तो उनकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने राजा के घर पर रेड की. यहां से शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शाहरुख के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी मिली है कि शाहरुख के गिरफ्तारी में लातेहार पुलिस भी रांची पुलिस के साथ काम कर रही थी. लातेहार में शाहरुख पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.


कोयला कारोबारियों के लिए आतंक का पर्याय था शाहरुख

झारखंड में कोल कारोबारियों से वसूली और कोयला कारोबार पर धाक जमाने में अमन साव को गिरोह लगातार सक्रिय है. अमन का खास गुर्गा शाहरुख एनआईए की रडार पर होने के बावजूद लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. बताया जा रहा है कि चतरा के टंडवा में कोयले के ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही आरकेटीसी कंपनी के कर्मियों पर फायरिंग की घटना को भी शाहरुख ने ही अंजाम दिया था. मौके पर शाहरूख अंसारी ने पोस्टर भी फेंके थे. 21 जून को एनआईए ने रांची में शाहरुख को हाजिर होने का आदेस भेजा था, लेकिन एनआईए के समक्ष हाजिर होने के बजाय शाहरुख ने चतरा में वारदात को अंजाम दे दिया था.

जेल में बंद है अमन साव


गैंगस्टर अमन साव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. लेकिन अमन के जेल में बंद होने के बावजूद भी उसकी सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साव को एनआईए ने बीते दिनों पांच दिनों के रिमांड पर लिया था. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के केस मे अमन साव भी आरोपी है. एनआईए ने इस मामले में अमन साव के सहयोगी रहे सुजीत सिन्हा से भी पूछताछ की थी.

रांचीः झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रांची और लातेहार जिले की पुलिस ने NIA की हिट लिस्ट में शामिल अपराधी को दबोचने में कामयाबी पाई है. आरोपी अमन साव गिरोह का गुर्गा है, जिसे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रांची के बोरिया इलाके से दबोचा है. फिलहाल रांची और लातेहार पुलिस ने अपराधी को किसी गुप्त स्थान पर रखा है और उससे पूछताछ कर रही है. ताकि उसके बाकी साथियों की भी गिरफ्तार कर सके.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सैफ अली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोरिया में बनाए हुए था ठिकाना


पुलिस अधिकारियों ने अमन साव के गुर्गे शाहरुख की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. शाहरुख एनआईए की दबिश और पुलिस की छापेमारी से घबराकर कुछ दिन के लिए रांची में कांके थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर राजा के घर पनाह लिए हुए था. इसकी सूचना रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा को मिली तो उनकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने राजा के घर पर रेड की. यहां से शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शाहरुख के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी मिली है कि शाहरुख के गिरफ्तारी में लातेहार पुलिस भी रांची पुलिस के साथ काम कर रही थी. लातेहार में शाहरुख पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.


कोयला कारोबारियों के लिए आतंक का पर्याय था शाहरुख

झारखंड में कोल कारोबारियों से वसूली और कोयला कारोबार पर धाक जमाने में अमन साव को गिरोह लगातार सक्रिय है. अमन का खास गुर्गा शाहरुख एनआईए की रडार पर होने के बावजूद लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. बताया जा रहा है कि चतरा के टंडवा में कोयले के ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही आरकेटीसी कंपनी के कर्मियों पर फायरिंग की घटना को भी शाहरुख ने ही अंजाम दिया था. मौके पर शाहरूख अंसारी ने पोस्टर भी फेंके थे. 21 जून को एनआईए ने रांची में शाहरुख को हाजिर होने का आदेस भेजा था, लेकिन एनआईए के समक्ष हाजिर होने के बजाय शाहरुख ने चतरा में वारदात को अंजाम दे दिया था.

जेल में बंद है अमन साव


गैंगस्टर अमन साव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. लेकिन अमन के जेल में बंद होने के बावजूद भी उसकी सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साव को एनआईए ने बीते दिनों पांच दिनों के रिमांड पर लिया था. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के केस मे अमन साव भी आरोपी है. एनआईए ने इस मामले में अमन साव के सहयोगी रहे सुजीत सिन्हा से भी पूछताछ की थी.

Last Updated : Jul 20, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.