ETV Bharat / state

रांची पुलिस पर पिता और मासूम बच्चे से बर्बरता का आरोप, सीएम से लेकर डीजीपी तक पहुंची शिकायत - रांची के सिटी एसपी सौरभ

रांची में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर एक बच्चे और उसके पिता की थाने में बर्बरता से पिटाई करने का आरोप है. पिता ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को पत्र लिखा है. हालांकि शख्स की पत्नी पुलिस का ही बचाव कर रही है.

Ranchi Police accused of brutally beating up innocent child and his father
रांची पुलिस पर मासूम बच्चे और उसके पिता से बर्बरता का आरोप, सीएम से लेकर डीजीपी तक पहुंची शिकायत
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:39 PM IST

रांची: रांची पुलिस पर एक मासूम बच्चे और उसके पिता को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. बच्चे के पिता संदीप गुप्ता ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर थाने के अंदर अपने बच्चे और खुद के साथ बर्बरता से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. संदीप गुप्ता ने न्याय के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें- रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE


क्या है पूरा मामला
रांची के मेन रोड इलाके में ऑप्टिकल्स दुकान चलाने वाले संदीप गुप्ता अपने और अपने बेटे के शरीर पर जख्मों के निशान को दिखाते हुए बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन उनका बेटा अपनी मां से मिलने की जिद कर रहा था जिसकी वजह से वे उसे लेकर सुखदेव नगर स्थित अपनी पत्नी के घर चले गए. उन्हें और उनके बच्चों को देखकर पत्नी हंगामा करने लगी और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद सुखदेव नगर पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने ले गई और वहां पर थाना प्रभारी ममता ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. संदीप के पीठ पर गहरे जख्म के निशान हैं. वहीं, 4 साल के मासूम की गर्दन पर भी गहरे जख्मों के निशान हैं. संदीप और उसके 4 साल के बच्चे ने अपने बयान में बताया है कि पुलिस वालों की ओर से उनकी पिटाई की गई. दरअसल, संदीप का अपनी पत्नी मोनिका से संबंध ठीक नहीं है. दोनों के बीच अकसर विवाद होता रहता है और इसे लेकर रांची के सुखदेव नगर और महिला थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. संदीप और मोनिका का इकलौता 4 साल का बच्चा फिलहाल संदीप के पास ही रहता है, जबकि मोनिका अपने मायके में रहती है.

Ranchi Police accused of brutally beating up innocent child and his father
मासूम के शरीर पर चोट के निशान



पत्नी मोनिका का दावा, पुलिस ने नहीं पीटा

पुलिस पर मारपीट का आरोप लगने के बाद संदीप की पत्नी मोनिका पुलिस का बचाव करते नजर आई. मोनिका के मुताबिक उसके पति को किसी ने नहीं पीटा है. हालांकि जो बच्चे को जख्म हुआ है, वो थाने में हंगामे के दौरान हुई खींचतान में हुआ है.

Ranchi Police accused of brutally beating up innocent child and his father
पुलिस ने बर्बरता से की मारपीट



पुलिस ने बहुत मारा- पिता
संदीप के शरीर पर मारपीट के गहरे जख्म साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. संदीप के पूरे शरीर पर जख्म है, जिसे देखकर साफ लगता है कि उसे काफी बेरहमी से पीटा गया है. संदीप का दावा है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता ने बेवजह उनके साथ मारपीट की. संदीप ने कहा कि उनके 4 साल के मासूम बच्चे को भी पीटा गया, उसे वापस आने की भरसक कोशिश करता रहा लेकिन बचा नहीं पाया.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों का अकाउंट मैनेजर गिरफ्तार, मिले 20 लाख रुपये लेनदेन के साक्ष्य

जांच के बाद कार्रवाई
पूरे मामले की जानकारी रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी है, जिसके बाद रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: रांची पुलिस पर एक मासूम बच्चे और उसके पिता को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. बच्चे के पिता संदीप गुप्ता ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर थाने के अंदर अपने बच्चे और खुद के साथ बर्बरता से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. संदीप गुप्ता ने न्याय के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें- रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE


क्या है पूरा मामला
रांची के मेन रोड इलाके में ऑप्टिकल्स दुकान चलाने वाले संदीप गुप्ता अपने और अपने बेटे के शरीर पर जख्मों के निशान को दिखाते हुए बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन उनका बेटा अपनी मां से मिलने की जिद कर रहा था जिसकी वजह से वे उसे लेकर सुखदेव नगर स्थित अपनी पत्नी के घर चले गए. उन्हें और उनके बच्चों को देखकर पत्नी हंगामा करने लगी और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद सुखदेव नगर पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने ले गई और वहां पर थाना प्रभारी ममता ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. संदीप के पीठ पर गहरे जख्म के निशान हैं. वहीं, 4 साल के मासूम की गर्दन पर भी गहरे जख्मों के निशान हैं. संदीप और उसके 4 साल के बच्चे ने अपने बयान में बताया है कि पुलिस वालों की ओर से उनकी पिटाई की गई. दरअसल, संदीप का अपनी पत्नी मोनिका से संबंध ठीक नहीं है. दोनों के बीच अकसर विवाद होता रहता है और इसे लेकर रांची के सुखदेव नगर और महिला थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. संदीप और मोनिका का इकलौता 4 साल का बच्चा फिलहाल संदीप के पास ही रहता है, जबकि मोनिका अपने मायके में रहती है.

Ranchi Police accused of brutally beating up innocent child and his father
मासूम के शरीर पर चोट के निशान



पत्नी मोनिका का दावा, पुलिस ने नहीं पीटा

पुलिस पर मारपीट का आरोप लगने के बाद संदीप की पत्नी मोनिका पुलिस का बचाव करते नजर आई. मोनिका के मुताबिक उसके पति को किसी ने नहीं पीटा है. हालांकि जो बच्चे को जख्म हुआ है, वो थाने में हंगामे के दौरान हुई खींचतान में हुआ है.

Ranchi Police accused of brutally beating up innocent child and his father
पुलिस ने बर्बरता से की मारपीट



पुलिस ने बहुत मारा- पिता
संदीप के शरीर पर मारपीट के गहरे जख्म साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. संदीप के पूरे शरीर पर जख्म है, जिसे देखकर साफ लगता है कि उसे काफी बेरहमी से पीटा गया है. संदीप का दावा है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता ने बेवजह उनके साथ मारपीट की. संदीप ने कहा कि उनके 4 साल के मासूम बच्चे को भी पीटा गया, उसे वापस आने की भरसक कोशिश करता रहा लेकिन बचा नहीं पाया.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों का अकाउंट मैनेजर गिरफ्तार, मिले 20 लाख रुपये लेनदेन के साक्ष्य

जांच के बाद कार्रवाई
पूरे मामले की जानकारी रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी है, जिसके बाद रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.