रांची: कोरोना महामारी की वजह से तमाम ट्रेनों के रद्द होने का फायदा उठाते हुए रांची रेल मंडल इन दिनों युद्ध स्तर पर निर्माण कार्यों का निष्पादन करने में जुटा है. रांची रेलवे स्टेशन के फेज-2 डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, कोटशिला-पुनदाग स्टेशन के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन से 1 घंटा देरी से खुलेगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर रांची रेल मंडल द्वारा युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. रांची रेल मंडल के विस्तारीकरण को लेकर फेज-2 का काम शुरू कर दिया गया है. आरओबी निर्माण का काम भी जोरों पर है. डेढ़ माह पहले ही प्लेटफार्म नंबर 1 की ऊंचाई बढ़ाने का काम पूरा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: रांची रेल मंडल में आइसोलेशन ट्रेन बनकर तैयार, नहीं हो रहा उपयोग
प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने से यात्रियों के ट्रेन से गिरने से घायल और मौतों की संभावनाओं में कमी आएगी. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 1 से स्टेशन के बाहर तक फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा रांची रेल मंडल के विभिन्न परिचालन से जुड़े निर्माण कार्य संचालित किए जा रहे हैं. ट्रैक मरम्मती के काम के अलावा विस्तारीकरण को लेकर भी काम जारी है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल को कनेक्ट करने वाली आगरा रेल मंडल में भी इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. कोटशिला-पुनदाग स्टेशन के बीच ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक लिए जाने की वजह से रांची-पटना स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 जुलाई यानी कि रविवार को अपने निर्धारित समय 3:25 बजे नहीं खुलेगी. अब परिवर्तित समय 4:25 बजे खुलेगी. यह ट्रेन एक घंटा देरी से रांची रेलवे स्टेशन से रविवार को खुलेगी. रेल मंडल ने इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एसएमएस और विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी गई है. यात्री निर्धारित समय के तहत रेलवे स्टेशन पहुंचे.