रांची: त्योहारों को देखते हुए राजधानी के विभिन्न तालाबों की साफ सफाई कराई गई है. इसमें रांची का बड़ा तालाब सहित कई तालाब शामिल हैं. दुर्गा पूजा के बाद इन्हीं तालाबों में मूर्ति विसर्जन की तैयारी भी की जा रही है. विभिन्न पूजा समिति अपने-अपने मूर्ति का विसर्जन अपने अपने क्षेत्र के तालाबों में करने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: झारखंड के चार देवी पीठों में होता है 16 दिनों का नवरात्रि अनुष्ठान, उमड़ रहे श्रद्धालु
रांची नगर निगम की तरफ से तालाबों को स्वच्छ रखने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. नगर निगम के उप प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि विसर्जन को लेकर एनजीटी (National Green Tribunal) के सभी गाइडलाइन पालन करने के लिए दुर्गा पूजा समितियों से कहा गया है. नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार शनिवार को खुद तालाबों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. इलस दौरान उन्होंने विसर्जन के बाद तालाबों की सफाई को लेकर स्वच्छता शाखा को नगर आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
रांची के बड़ा तालाब में सबसे ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन होता है. जिस वजह से कई बार विसर्जन के बाद तालाब की स्थिति काफी खराब हो जाती है. इसी को देखते हुए इस वर्ष विसर्जन समिति के सदस्यों से कहा गया है कि तालाबों की सफाई के लिए विसर्जन के दौरान एनजीटी के गाइडलाइन का पालन जरूर करें.
दुर्गा पूजा विसर्जन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि तालाब की साफ सफाई हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन परंपरा के अनुसार ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.