ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची नगर निगम का बजट आज होगा पेश, जनता को है काफी उम्मीद

रांची नगर निगम के बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. कुछ ही देर में इस साल का निगम का बजट पेश होगा. जिसमें शहर की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-March-2023/jh-ran-02-av-nigam-7203712_31032023114701_3103f_1680243421_847.jpg
Ranchi Municipal Corporation Budget
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:36 PM IST

रांचीः राज्य सरकार का बजट पेश होने के बाद अब नगर निगम शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी. निगम के अध्यक्ष का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इस कारण रांची नगर निगम बोर्ड की ओर से 2023-24 का बजट पेश किया जा रहा है. इस वर्ष का बजट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस बजट के बाद निगम के चुनाव की घोषणा होने की बात भी कही जा रही है. वहीं जल्द से जल्द निगम के सभी पार्षदों को चुनाव में जाना है. इसलिए यह बजट सभी पार्षदों और निगम के पदाधिकारियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: इस्लाम नगरवासियों ने नगर निगम के नोटिस पर जताया विरोध, कहा- होई कोर्ट के आदेश की है अवमानना

पिछले साल निगम का बजट 2700 करोड़ का थाः इस बजट में सभी पार्षद अपने-अपने मोहल्लों और वार्डों की समस्या रखेंगे. मालूम हो कि पिछले वर्ष 2700 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया था. जिसमें राजधानीवासियों के लिए जलापूर्ति एवं स्वच्छता अभियान को भी शामिल किया गया था. यह माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा राशि की बजट पेश होगा. करीब तीन हजार करोड़ रुपए का बजट की घोषणा की जा सकती है.

होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और वाटर यूजर चार्ज पर सभी की नजरः बजट में निगम की तरफ से होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज सहित कई मामलों पर चर्चा की जाएगी. करीब 2:00 बजे सभी पार्षद और निगम के पदाधिकारी और मेहर मौजूद रहेंगे. बैठक में किन-किन योजनाओं को लेकर बड़ी राशि की घोषणा की जाती है यह बैठक की समाप्ति के बाद ही पता चल पाएगा.

जनता को बजट से हैं काफी उम्मीदेंः बता दें कि राज्य सरकार और निगम के बीच आए दिन तनातनी की स्थिति बनी रहती है. क्योंकि निगम में ज्यादातर जनप्रतिनिधि भाजपा समर्थक हैं. ऐसे में राज्य सरकार और निगम के बीच कई मुद्दों पर बात नहीं बन पाती है. जिस कारण शहर का विकास थमा हुआ है.आज के बजट पर सभी निगम के पार्षदों और अधिकारियों की नजर रहेगी. साथ ही निगम क्षेत्र में रहने वाली जनता को भी इस बजट से कई उम्मीदें हैं.

रांचीः राज्य सरकार का बजट पेश होने के बाद अब नगर निगम शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी. निगम के अध्यक्ष का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इस कारण रांची नगर निगम बोर्ड की ओर से 2023-24 का बजट पेश किया जा रहा है. इस वर्ष का बजट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस बजट के बाद निगम के चुनाव की घोषणा होने की बात भी कही जा रही है. वहीं जल्द से जल्द निगम के सभी पार्षदों को चुनाव में जाना है. इसलिए यह बजट सभी पार्षदों और निगम के पदाधिकारियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: इस्लाम नगरवासियों ने नगर निगम के नोटिस पर जताया विरोध, कहा- होई कोर्ट के आदेश की है अवमानना

पिछले साल निगम का बजट 2700 करोड़ का थाः इस बजट में सभी पार्षद अपने-अपने मोहल्लों और वार्डों की समस्या रखेंगे. मालूम हो कि पिछले वर्ष 2700 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया था. जिसमें राजधानीवासियों के लिए जलापूर्ति एवं स्वच्छता अभियान को भी शामिल किया गया था. यह माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा राशि की बजट पेश होगा. करीब तीन हजार करोड़ रुपए का बजट की घोषणा की जा सकती है.

होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और वाटर यूजर चार्ज पर सभी की नजरः बजट में निगम की तरफ से होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज सहित कई मामलों पर चर्चा की जाएगी. करीब 2:00 बजे सभी पार्षद और निगम के पदाधिकारी और मेहर मौजूद रहेंगे. बैठक में किन-किन योजनाओं को लेकर बड़ी राशि की घोषणा की जाती है यह बैठक की समाप्ति के बाद ही पता चल पाएगा.

जनता को बजट से हैं काफी उम्मीदेंः बता दें कि राज्य सरकार और निगम के बीच आए दिन तनातनी की स्थिति बनी रहती है. क्योंकि निगम में ज्यादातर जनप्रतिनिधि भाजपा समर्थक हैं. ऐसे में राज्य सरकार और निगम के बीच कई मुद्दों पर बात नहीं बन पाती है. जिस कारण शहर का विकास थमा हुआ है.आज के बजट पर सभी निगम के पार्षदों और अधिकारियों की नजर रहेगी. साथ ही निगम क्षेत्र में रहने वाली जनता को भी इस बजट से कई उम्मीदें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.