रांचीः कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ में अपने एमपी लैड स्कीम से रांची और सरायकेला जिलों के लिए कुल 1 करोड़ों रुपए रिलीज करने की अनुशंसा की है. इसके अलावा उनकी टीम राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों का भोजन भी बनवा रही है. इतना ही नहीं खाना जरूरतमंदों तक भी पहुंचाया जा रहा है.
और पढ़ें- 694 संक्रमित, 16 की मौत और 45 को अस्पताल से छुट्टी
सांसद के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सांसद संजय सेठ ने रांची के डिप्टी कमिश्नर को लिखे पत्र में उन्होंने रांची जिले के लिए 75 लाख रुपये और सरायकेला खरसावां जिले के लिए 25 लाख रुपए खर्च करने की अनुशंसा की है. इन पैसों का उपयोग वेंटीलेटर, पीपीई किट, एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, स्प्रे पंप और अन्य वस्तुओं की खरीदारी में किया जाना है. वहीं सांसद की टीम की ओर से हर रोज पका हुआ खाना पैकेट में बंद कर शहर के अलग-अलग इलाकों में भी भेजा जा रहा है. यह भोजन वैसे लोगों को बांटा जा रहा है जो इस विपदा की घड़ी में खाने के संकट से जूझ रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है.