ETV Bharat / state

सजा पटाखों का बाजारः डांसिंग बटर फ्लाई बना बच्चों के आकर्षण का केंद्र - prepration for diwali 2022

दीपावली (Diwali 2022) की रात लोग दीया जलाकर और बच्चे पटाखे छोड़कर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. बच्चे पटाखे ना छाड़ें तो दीवाली अधूरी लगती है. लेकिन इस बार रंग-बिरंगे पटाखों के साथ रांची का पटाखा बाजार सजकर तैयार है (Ranchi Firecracker Market for Diwali 2022). ईटीवी की इस खास रिपोर्ट से जानिए, कौन-कौन से पटाखे आ रहे पसंद और क्या है उनकी कीमत.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 1:58 PM IST

रांची: दीपोत्सव में लोग अपने-अपने घरों में रंगोली बनाते हैं, दीप जलाते हैं. सुख समृद्धि हमारे घर आए इसकी कामना लिए घर और आसपास के इलाकों को रोशनी से जगमग करते हैं. जिससे माता लक्ष्मी उनके घर पधारें. वहीं दीपावली की रात लोग आतिशबाजी भी खूब करते हैं. राजधानी रांची में अभी से ही अलग-अलग जगहों पर पटाखे की दुकानें सज गयी हैं (Ranchi Firecracker Market for Diwali 2022). रांची के मोराबादी मैदान, हरमू मैदान में एक ही जगह पर अस्थायी रूप से पटाखों की दुकान लगी है. जहां बड़ी संख्या में लोग अभी से ही पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें: झारखंड में बच्चों के हुनर से सजी कलाकृतियां, दीपावली के त्योहार की बढ़ाएंगी रौनक



बच्चों का मनपसंद बना है डांसिंग बटर फ्लाई: वैसे तो राजधानी रांची के पटाखा बाजार में एक से बढ़कर एक पटाखे हैं. लेकिन इस साल बच्चों को सबसे अधिक डांसिंग बटर फ्लाई खूब लुभा रहा है. यह अपने तरह का खास पटाखा है जो जलने पर तितली की तरह डांस करता है. वहीं युवाओं की पसंद बुलेट बम और राकेट बना हुआ है. वहीं महिलाएं अनार, चकरी को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

इको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखों की बिक्रीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी राजधानी में सिर्फ इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे ही बिक रहे हैं (Green Crackers selling in ranchi). शिवकाशी में बनने वाले इन पटाखों के हर डिब्बे के ऊपर ग्रीन पटाखे होने का लोगो लगा है ताकि पहचानने में आसानी हो. ये पटाखे कम से कम प्रदूषण करते हैं.

पिछले साल की अपेक्षा 30-40 फीसदी तक बढ़े दाम: रांची में पटाखों के थोक विक्रेता मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि पेपर, एल्युमीनियम पाउडर, नाइट्रेट और अन्य वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से इस वर्ष हर पटाखे की कीमत 30 से 40 फीसदी तक बढ़ी है. इसके बावजूद लोगों में पटाखों को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है. मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि दो वर्ष के कोरोना काल के बाद अब जीवन सामान्य हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि लोग पूरे उत्साह के साथ दीवाली, छठ और गुरु पूर्णिमा मनाएंगे और पटाखों की भी बंपर बिक्री होगी.



आइए! एक नजर डालें...राजधानी में पटाखों की कीमत पर..

1.अनार100 से 500 रुपया प्रति पैकेट
2.चकरी100 से 300 रुपया प्रति पैकेट
3.बुलेट बम50 से 200 रुपया प्रति पैकेट
4.मिर्ची पटाखा40 से 60 रुपया प्रति पैकेट
5.रोशनी/टॉर्च100 से 250 रुपया प्रति पैकेट
6.रॉकेट150 से 250 रुपया प्रति पैकेट
7.स्टार्स बनाने वाले रॉकेट500 से 600 रुपया प्रति पैकेट
8.डांसिंग बटर फ्लाई200 से 400 रुपया प्रति पैकेट

रांची: दीपोत्सव में लोग अपने-अपने घरों में रंगोली बनाते हैं, दीप जलाते हैं. सुख समृद्धि हमारे घर आए इसकी कामना लिए घर और आसपास के इलाकों को रोशनी से जगमग करते हैं. जिससे माता लक्ष्मी उनके घर पधारें. वहीं दीपावली की रात लोग आतिशबाजी भी खूब करते हैं. राजधानी रांची में अभी से ही अलग-अलग जगहों पर पटाखे की दुकानें सज गयी हैं (Ranchi Firecracker Market for Diwali 2022). रांची के मोराबादी मैदान, हरमू मैदान में एक ही जगह पर अस्थायी रूप से पटाखों की दुकान लगी है. जहां बड़ी संख्या में लोग अभी से ही पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें: झारखंड में बच्चों के हुनर से सजी कलाकृतियां, दीपावली के त्योहार की बढ़ाएंगी रौनक



बच्चों का मनपसंद बना है डांसिंग बटर फ्लाई: वैसे तो राजधानी रांची के पटाखा बाजार में एक से बढ़कर एक पटाखे हैं. लेकिन इस साल बच्चों को सबसे अधिक डांसिंग बटर फ्लाई खूब लुभा रहा है. यह अपने तरह का खास पटाखा है जो जलने पर तितली की तरह डांस करता है. वहीं युवाओं की पसंद बुलेट बम और राकेट बना हुआ है. वहीं महिलाएं अनार, चकरी को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

इको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखों की बिक्रीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी राजधानी में सिर्फ इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे ही बिक रहे हैं (Green Crackers selling in ranchi). शिवकाशी में बनने वाले इन पटाखों के हर डिब्बे के ऊपर ग्रीन पटाखे होने का लोगो लगा है ताकि पहचानने में आसानी हो. ये पटाखे कम से कम प्रदूषण करते हैं.

पिछले साल की अपेक्षा 30-40 फीसदी तक बढ़े दाम: रांची में पटाखों के थोक विक्रेता मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि पेपर, एल्युमीनियम पाउडर, नाइट्रेट और अन्य वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से इस वर्ष हर पटाखे की कीमत 30 से 40 फीसदी तक बढ़ी है. इसके बावजूद लोगों में पटाखों को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है. मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि दो वर्ष के कोरोना काल के बाद अब जीवन सामान्य हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि लोग पूरे उत्साह के साथ दीवाली, छठ और गुरु पूर्णिमा मनाएंगे और पटाखों की भी बंपर बिक्री होगी.



आइए! एक नजर डालें...राजधानी में पटाखों की कीमत पर..

1.अनार100 से 500 रुपया प्रति पैकेट
2.चकरी100 से 300 रुपया प्रति पैकेट
3.बुलेट बम50 से 200 रुपया प्रति पैकेट
4.मिर्ची पटाखा40 से 60 रुपया प्रति पैकेट
5.रोशनी/टॉर्च100 से 250 रुपया प्रति पैकेट
6.रॉकेट150 से 250 रुपया प्रति पैकेट
7.स्टार्स बनाने वाले रॉकेट500 से 600 रुपया प्रति पैकेट
8.डांसिंग बटर फ्लाई200 से 400 रुपया प्रति पैकेट
Last Updated : Oct 21, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.