रांचीः जिला स्कूल में लगे आग पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया है. कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में रास्ता बना कर स्कूल में लगी आग पर काबू पाया. इस अगलगी में जिला स्कूल को भारी नुकसान हुआ है. स्कूल के चार कमरे जिसमें 200 से अधिक बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते थे वे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. राहत की बात है कि इस अगलगी में बच्चों और शिक्षकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः रांची के जिला स्कूल में लगी आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
आग लगने से मची अफरा तफरीः रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला स्कूल में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस अगलगी में स्कूल के चार कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. स्कूल का सीढ़ी घर भी आग में स्वाहा हो गया. जिला स्कूल की बिल्डिंग आजादी के पहले की बनी हुई है. जिसमें इमारती लकड़ियों का बहुत ज्यादा प्रयोग किया गया है, इस वजह से आग की लपटें बेहद तेज गति से फैली और देखते ही देखते स्कूल के चार कमरे को अपने चपेट में ले लिया.
आग लगने की वजह से एक तरफ भगदड़ मची हुई थी. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस और दमकल के कर्मी आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश करने में लगे रहे. किसी तरह 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल के पांच वाहनों ने आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि जिला स्कूल का गेट छोटा होने की वजह से दमकल के वाहन अंदर नहीं जा पा रहे थे. दमकल के वाहनों को बड़ी मुश्किल के साथ गेट के अंदर लाया गया और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई. गनीमत थी कि आग लगते ही स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
कुर्सी, डेस्क प्रोजेक्टर जल कर हुए स्वाहाः इस अगलगी में जिला स्कूल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. स्कूल का सीढ़ी घर और कक्षा 6 के चार कमरे पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से कमरों में मौजूद प्रोजेक्टर, कुर्सी और डेस्क पूरी तरह से जल गए.
आग लगते ही बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गयाः जैसे ही सुबह स्कूल में कक्षाएं शुरू हुईं, वैसे ही बच्चों ने क्लास की खिड़की से धुआं निकलते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. इस अगलगी में बच्चों को थोड़ा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा है.
नशेड़ियों का हो जाता है जमावड़ाः
वहीं दूसरी तरफ जिला स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद साइकिल स्टैंड की तरफ नशेड़ी किस्म के युवकों के द्वारा अड्डेबाजी की जाती है. वह सीढ़ी वाले स्थान पर ही बैठकर गांजा सिगरेट पीते हैं. स्कूल के शिक्षकों ने आशंका जताई है कि आग लगने की वजह भी गांजा और सिगरेट ही है.
पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर राहत की सांस ली है. हालांकि शिक्षकों के द्वारा जिस तरह के आरोप अड्डे बाजी को लेकर लगाया गया है. उस पर पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेकर नकेल कसना होगा. जिला स्कूल राजधानी रांची में धरोहर के रूप में है. जो जाना तो जाता है जिला स्कूल के नाम से ही लेकिन इसका वास्तविक नाम शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय है.