रांचीः उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंडस्तर पर टीकाकरण की समीक्षा की गई. अनुमंडल अस्पताल बुंडू में डॉक्टर्स, नर्से, पारामेडिकल स्टाफ आदि की प्रतिनियुक्ति करने में अनदेखी की गई है. इससे उपायुक्त ने एमओआईसी बुंडू का वेतन स्थगित करते हुए कहा कि अनुमंडल अस्पताल बुंडू में प्रतिनिुयक्ति आदेश तैयार होने तक एमओआईसी का वेतन स्थगित रहेगा. इसके साथ ही जिले के कांके, बेड़ो, चान्हो और तमाड़ प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कार्य नहीं किया गया है. इससे इन प्रखंडों के एमओआईसी का वेतन रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःकोविड-19 को लेकर रांची प्रशासन अलर्ट, नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रखंडों में टीम बढ़ाने की जरूरत है, वहां टीम बढ़ाएं. इसके साथ ही उपविकास आयुक्त विशाल सागर को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य की निगरानी करें. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि पॉजिटिव मरीजों की अपडेट जानकारी रखें. इसके साथ ही जिन मरीजों का मोबाइल फोन बंद है या कॉल रिसीव नहीं हो रहा है तो लोकेशन के माध्यम से अपजेट जानकारी रखें.
अस्पतालों में मैन पावर की प्रतिनियुक्ति
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए जिला के सभी कोविड अस्पतालों में आवश्यक मैन पावर की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की. उपायुक्त ने सिविल सर्जन और निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि शीघ्र प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति आदेश जिला मुख्यालय से जारी होंगे. इसके साथ ही उपायुक्त ने पीएसए प्लांट, डीजी सेट, एलएमओ टैंक की मेंटेनेंस और संचालन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इटकी आरोग्यशाला और सदर अस्पताल में आवश्यक मैन पावर की प्रतिनियुक्ति 25 अक्टूबर तक पूरी करें.
मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पर फोकस
टीकाकरण में जिले के दो प्रखंडों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. सिल्ली और ओरमांझी प्रखंड में अब तक 74 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है. उपायुक्त छवि रंजन ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन पर ज्यादा फोकस करें. उन्होंने कहा कि गांव-गांव मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंचाएं और लक्ष्य को प्राप्त करें.