रांची: राजधानी के तुपुदाना इलाके में अफीम को लेकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है, हालांकि इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस गोलीबारी की सूचना को लेकर जांच कर रही है. राजधानी में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों के पनाहगार रांची पुलिस के राडार पर, रिश्तेदारों पर है पैनी नजर
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार रांची तुपुदाना ओपी क्षेत्र के वारगुटू से दो युवक अफीम खरीद कर ले जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर दोनों तस्करों से अफीम लूट ली. जब तस्करों ने अपराधियों का विरोध किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी और अफीम लेकर फरार हो गए. लूट के बाद अफीम तस्कर भी मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुन कर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को नही मिला कोई खोखा: मामले की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही वहां से तस्कर के साथ साथ फायरिंग करने वाले भी फरार हो चुके थे. मौके पर से पुलिस ने एक बाइक जब्त की है. पुलिस का कहना है कि फायरिंग की सूचना मिली है, लेकिन घटना स्थल से कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे, उन्हीं लोगों ने गोली चलायी है.हालांकि पुलिस ने अफीम लूटपाट की बात से इनकार किया है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.