रांचीः सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने झारखंड के गिरिडीह में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 8.29 लाख नगद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने रांची के एक कारोबारी के बैंक खाते से रुपए उड़ाए थे. जिसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी थी.
ये भी पढे़ं-अनपढ़ साइबर अपराधी ने डॉक्टर से ठग लिया था 2.10 लाख, पहुंचा हवालात
गिरिडीह के बेंगाबाद में रांची साइबर पुलिस ने की छापेमारीः रांची साइबर थाना की पुलिस ने गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शुक्रवार की रात दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 8.29 लाख नगदी के अलावा मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक से संबंधित दस्तावेज के अलावा अन्य चीजें भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार साइबर ठगों में बेंगाबाद निवासी बिनोद मंडल और सोनबाद का रहने वाला बॉबी मंडल शामिल है. रांची साइबर थाना की टीम दोनों ठगों को शनिवार को गिरिडीह से लेकर रांची पहुंची है.
प्रवीण साहू नामक व्यवसायी से हुई थी ठगीः रांची के प्रवीण साहू नामक व्यवासायी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपए उड़ा दिए थे. जिसके बाद पीड़ित प्रवीण साहू ने साइबर थाने में 15 दिन पहले एफआईआर दर्ज करायी थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और तकनीकी सेल की मदद से साइबर पुलिस ने अपराधियों की जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची. जहां रांची की साइबर थाना पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से सोनबाद और महदैया दो अलग-अलग गांव में छापेमारी की. सोनबाद से बॉबी को और महदैया से विनोद को गिरफ्तार किया गया और राशि बरामद की गई.
साइबर पुलिस कर रही ठगों से पूछताछः साइबर पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम राज उगले हैं. ठगों ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. जिसके बाद साइबर पुलिस बाकी के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
चावल की बोरी में छुपा कर रखा था नोटः साइबर थाने की पुलिस जब शुक्रवार की रात महदैया स्थित विनोद मंडल के घर पहुंची तो पुलिस ने उसे पकड़कर राशि के बारे में जानकारी लेने लगी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को किसी तरह की राशि उसके पास रहने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने विनोद मंडल के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस की टीम की नजर घर पर रखे चावल से भरी बोरी पर पड़ी. पुलिस कर्मी चावल की बोरी में हाथ डालकर रुपए तलाश करने लगे. इसी क्रम में बोरी से बड़ी रकम जब्त की है.
राज्य के हर जिले में बनाया जाएगा साइबर थानाः इस संबंध में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक जिले में साइबर थाना बनया जाएगा, ताकि ऐसे अपराधों ने निपटा जा सके.