रांची: अनलॉक की प्रक्रिया में रांची समेत 9 जिलों में कपड़ा, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स और जूता-चप्पल के व्यापार के संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए बुधवार झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा. संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही लोगों के सुझाव पर आर्थिक पहलुओं पर विचार करके राज्य सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया का स्वागत करते हुए चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के उद्देश्य से सरकार ने छूट का दायरा बढ़ाया है. लेकिन, रांची समेत 9 जिलों में कपड़ा, ज्वेलरी, जूता-चप्पल और कॉस्मेटिक्स के व्यापार को इस छूट में शामिल नहीं करने से इस व्यापार से जुड़े व्यापारी हतोत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें: इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि यह विचार करने योग्य है कि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से जिन 9 जिलों में कपड़ा, कॉस्मेटिक्स समेत अन्य व्यापार के संचालन पर प्रतिबंध है उनमें कई ऐसे छोटे-छोटे व्यवसायी हैं जो पिछले डेढ़ महीने से व्यापार बंद होने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. इसी प्रकार इनसे रोजगार प्राप्त लोगों के समक्ष भी आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है जिस पर चिंतन की आवश्यकता है.
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि लंबी अवधि तक लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है जिससे निपटने के लिए सरकार और स्टेकहोल्डर्स की परस्पर सहभागिता जरूरी है. चैंबर ने पत्र में यह आग्रह किया है कि व्यापारियों और इनसे रोजगार प्राप्त लोगों की इस व्यावहारिक चिंता को देखते हुए रांची समेत 9 जिलों में कपड़ा, कॉस्मेटिक्स, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानों के संचालन की अनुमति दी जाए.