रांची: धनतेरस के साथ-साथ दीपावली को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल है. बड़े से लेकर छोटे तक घर की साफ-सफाई के साथ-साथ रोशनी के त्योहार को खास बनाने में लगे हुए हैं. इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर बच्चों में फुलझड़ी के साथ-साथ पटाखे फोड़ने की जिद भी दिख रही है. ऐसे में हमारे बीच कई बच्चे ऐसे भी हैं जो दीपोत्सव को देख नहीं सकते. लेकिन इस त्योहार में भाग लेकर वे इसका आनंद जरूर उठाते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति आपको रांची के सिरम टोली स्थित ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के बीच देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग की इन महिलाओं के दीयों की काफी ज्यादा डिमांड, परिवार के सभी सदस्य मिलकर बनाते हैं डिजाइनर दीये
हर साल की तरह इस बार भी बच्चों ने दीपावली की खास तैयारियां की हैं. इस मौके पर उनके द्वारा गाए गए गाने भले ही पुराने हों लेकिन इस बहाने इन बच्चों ने समाज को एक बड़ा संदेश दिया है. इन बच्चों ने अपनी दिल की भावनाओं को गाने में पिरोकर ईटीवी भारत के सामने गिटार के साथ सामूहिक प्रस्तुति दी.
ब्लाइंड स्कूल में हैं वर्तमान में 110 बच्चे: सिरम टोली स्थित इस ब्लाइंड स्कूल में फिलहाल 110 बच्चे हैं, जो किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं. अपने हुनर और प्रतिभा से संपन्न ये बच्चे हर त्योहार को बड़ी सादगी से मनाते रहे हैं. अपने परिवार से दूर इन बच्चों के लिए स्कूल ही घर है और शिक्षक ही उनके माता-पिता हैं.
स्कूल की प्रिंसिपल सरिता का कहना है कि भले ही ये बच्चे देख नहीं सकते, लेकिन इनमें दुनिया को अपना हुनर दिखाने की क्षमता है. दीपावली के मौके पर इनका उत्साह चरम पर होता है और बच्चे मिठाइयां खाने के साथ-साथ पटाखे भी फोड़ते हैं. स्कूल के बच्चों धीरज, सिमरन और अभिनव का कहना है कि उन्हें गीत गाना और गिटार बजाना बहुत पसंद है, दीपावली जैसे त्योहार पर वे अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते हैं.