ETV Bharat / state

साइबर क्राइम से जुड़ा बिहार का तार, नालंदा जाने की तैयारी में रांची पुलिस

लॉटरी के नाम पर ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है, कि उन्हें लोगों का मोबाइल नंबर और पता बिहार के कुछ लोग उपलब्ध कराते थे.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 4:30 AM IST

गिरफ्तार अपराधी

रांची: लॉटरी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चलाने के मामले में जेल गए आरोपियों ने रांची पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें लोगों का मोबाइल नंबर और पता बिहार के नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश उपलब्ध कराता था.

देखें वीडियो


इनाम का लालच देकर ठगी


रांची में गिरफ्तार साइबर अपराधी आम लोगों को इनाम देने का लालच देकर फंसाते थे. उनके दिए गए पते पर गिरोह के सदस्य स्क्रेच कुपन भेजकर नगदी राशि और गिफ्ट देने का प्रलोभन देते थे. रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे हजारों रुपए की ठगी करते थे. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर कुछ लोगों से 50 हजार रुपए तक वसूल चुके हैं. टैक्स देने में आना कानी करता था तो उनसे छह हजार रुपए जीएसटी के नाम पर लिया जाता था. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि गिरोह में रांची के एक भी लोग शामिल नहीं हैं.

सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

सुखदेवनगर थाने की पुलिस, लॉटरी के नाम पर ठगी गिरोह के मुख्य आरोपी विजय कुमार गुप्ता को रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन देगी. रिमांड अवधि में आरोपी विजय से पूछताछ करेगी और गिरोह के अन्य लोगों के ठिकानों का पता करेगी.

नालंदा जाएगी पुलिस की टीम

सुखदेवनगर पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश को दबोचने के लिए पुलिस जल्द ही नालंदा जाएगी. थानेदार संजय कुमार ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है, जो जल्द ही नालंदा जाएगी.

रांची: लॉटरी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चलाने के मामले में जेल गए आरोपियों ने रांची पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें लोगों का मोबाइल नंबर और पता बिहार के नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश उपलब्ध कराता था.

देखें वीडियो


इनाम का लालच देकर ठगी


रांची में गिरफ्तार साइबर अपराधी आम लोगों को इनाम देने का लालच देकर फंसाते थे. उनके दिए गए पते पर गिरोह के सदस्य स्क्रेच कुपन भेजकर नगदी राशि और गिफ्ट देने का प्रलोभन देते थे. रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे हजारों रुपए की ठगी करते थे. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर कुछ लोगों से 50 हजार रुपए तक वसूल चुके हैं. टैक्स देने में आना कानी करता था तो उनसे छह हजार रुपए जीएसटी के नाम पर लिया जाता था. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि गिरोह में रांची के एक भी लोग शामिल नहीं हैं.

सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

सुखदेवनगर थाने की पुलिस, लॉटरी के नाम पर ठगी गिरोह के मुख्य आरोपी विजय कुमार गुप्ता को रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन देगी. रिमांड अवधि में आरोपी विजय से पूछताछ करेगी और गिरोह के अन्य लोगों के ठिकानों का पता करेगी.

नालंदा जाएगी पुलिस की टीम

सुखदेवनगर पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश को दबोचने के लिए पुलिस जल्द ही नालंदा जाएगी. थानेदार संजय कुमार ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है, जो जल्द ही नालंदा जाएगी.

Intro:लॉटरी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चलाने के मामले में जेल गए आरोपियों ने रांची पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है। आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें लोगों का मोबाइल नंबर व पता बिहार के नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश उपलब्ध कराता है। इस एवज में चारों को गिरोह की ओर से कमिश्न भी दिया जाता है। मोबाइल नंबर व पता उपलब्ध कराने के लिए वे चारो रांची कार्यालय नहीं आते थे, बल्कि वे अपने मोबाइल से ही सारी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध करा देते थे। 

इनाम का लालच देकर ठगी
रांची में गिरफ्तार साइबर अपराधी आम लोगों को इनाम देने का लालच देकर फंसाते थे फिर उनके दिए गए पते पर गिरोह के सदस्य स्क्रेच कुपन भेजकर नगदी राशि तथा गिरफ्त देने का लोगों को प्रलोभन देते थे। रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे हजारों रुपए की ठगी करते थे। आरोपियों यह भी खुलासा किया कि वे जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर कुछ लोगों से 50 हजार रुपए तक वसूल चुके हैं। टैक्स देने में आना कानी करता था तो उनसे छह हजार रुपए जीएसटी के नाम पर लिया जाता था। आरोपियों ने पुलिस यह भी बयान दिया कि गिरोह में रांची के एक भी लोग शामिल नहीं हैं।  

सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस 

सुखदेवनगर थाने की पुलिस लॉटरी के नाम पर ठगी धंधा चलाने वाले गिरोह के मुख्या आरोपी विजय कुमार गुप्ता को रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन देगी। रिमांड अवधि में आरोपी विजय से पूछताछ करेगी। आरोपी से उसके गिरोह के अन्य लोगों के ठिकानों की जानकारी हासिल करेगी। पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि गिरोह के लोग अब तक कितनों को ठगी का शिकार बना चुकी है। 

नालंदा जाएगी पुलिस की टीम

सुखदेवनगर पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नालंदा निवासी रंजीत साहु उर्फ रंजीत गुप्ता, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुकेश को दबोचने के लिए पुलिस जल्द ही नालंदा जाएगी। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द टीम नालंदा जाएगी। 

22 ठगों को गिरफ्तार कर भेजी जेल

सीआईडी, एटीएस और रांची पुलिस ने सुखदेवनगर व पंडरा ओपी इलाके में छापेमारी कर 22 लोगों को मंगलवार की शाम छापेमारी कर गिरफ्तार की। छापेमारी में पुलिस ने स्क्रैच कूपन, नगदी, मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद की थी। सभी आरोपियों को पुलिस बुधवार को जेल भेज दी है।


Vis - girftar 22 cyber criminals
Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.