ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर रांची एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर

रांची एयरपोर्ट (ranchi airport) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 15 अगस्त को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वालों की सघनता से जांच की जा रही है.

Ranchi airport administration alert on August 15
Ranchi airport administration alert on August 15
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 9:48 PM IST

रांची: 15 अगस्त को लेकर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (ranchi airport) को अलर्ट मोड पर रखा गया है. आने जाने वाले प्रत्येक लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की डॉग स्क्वायड टीम निगरानी कर रही है और खोजी कुत्तों के द्वारा जगह जगह पर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए पूरे एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है खास करके सीआईएसएफ के जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.


रविवार को भी रांची एयरपोर्ट (ranchi airport) पर कड़ी निगरानी रखी गई. जितने भी यात्री आए उनकी सघन जांच की गई. जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. इसके अलावा जो यात्री बाहर से आ रहे थे उनकी भी सघन जांच की गई. जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जा रहा था. सीआईएसएफ के जवान अपने स्वान दस्ता के साथ जगह-जगह जांच करते दिखे. जिन पर भी शक हो रहा था, उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी.

देखें पूरी खबर
एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में जांच में कड़ाई बरतना जरूरी है. एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री लगन अग्रवाल ने बताया कि जब वह अंदर से बाहर आ रहे थे तो अंदर में भी जांच की कड़ी व्यवस्था की गई थी. कई यात्री इसको लेकर नाराज भी दिखे, लेकिन एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हमें प्रशासन की जांच में सहयोग करनी चाहिए. क्योंकि देश की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के लिए सर्वप्रथम है.एयरपोर्ट पर काम करने वाले कनीय कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में जांच के दायरे को बढ़ाया गया है सिर्फ एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के अंदर घुसने वाली एक-एक गाड़ियों की, काम करने वाले कर्मचारियों की भी सघनता से जांच की जा रही है. आपको बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से तीन बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए यह और भी जरूरी होता है कि 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण समय में एयरपोर्ट की सुरक्षा को और भी मजबूत किया जाए ताकि एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री एवं अन्य लोग खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें.

रांची: 15 अगस्त को लेकर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (ranchi airport) को अलर्ट मोड पर रखा गया है. आने जाने वाले प्रत्येक लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की डॉग स्क्वायड टीम निगरानी कर रही है और खोजी कुत्तों के द्वारा जगह जगह पर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए पूरे एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है खास करके सीआईएसएफ के जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.


रविवार को भी रांची एयरपोर्ट (ranchi airport) पर कड़ी निगरानी रखी गई. जितने भी यात्री आए उनकी सघन जांच की गई. जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. इसके अलावा जो यात्री बाहर से आ रहे थे उनकी भी सघन जांच की गई. जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जा रहा था. सीआईएसएफ के जवान अपने स्वान दस्ता के साथ जगह-जगह जांच करते दिखे. जिन पर भी शक हो रहा था, उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी.

देखें पूरी खबर
एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में जांच में कड़ाई बरतना जरूरी है. एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री लगन अग्रवाल ने बताया कि जब वह अंदर से बाहर आ रहे थे तो अंदर में भी जांच की कड़ी व्यवस्था की गई थी. कई यात्री इसको लेकर नाराज भी दिखे, लेकिन एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हमें प्रशासन की जांच में सहयोग करनी चाहिए. क्योंकि देश की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के लिए सर्वप्रथम है.एयरपोर्ट पर काम करने वाले कनीय कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में जांच के दायरे को बढ़ाया गया है सिर्फ एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के अंदर घुसने वाली एक-एक गाड़ियों की, काम करने वाले कर्मचारियों की भी सघनता से जांच की जा रही है. आपको बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से तीन बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए यह और भी जरूरी होता है कि 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण समय में एयरपोर्ट की सुरक्षा को और भी मजबूत किया जाए ताकि एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री एवं अन्य लोग खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें.
Last Updated : Aug 7, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.