ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी, चार दिनों तक ड्राई डे, 175 लाइसेंसी हथियार जमा - Jharkhand latest news in Hindi

रांची में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इसे लेकर रांची उपायुक्त सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारी दी गई. सुरक्षा के दृष्टि से लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए जा रहे हैं.

Panchayat elections
Panchayat elections
author img

By

Published : May 10, 2022, 1:36 PM IST

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण के मतदान को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उपायुक्त सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने प्रथम चरण के मतदान के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आय-व्यय का ब्योरा देना जरूरी, नियम न मानने पर भविष्य में नहीं लड़ सकेंगे चुनाव


राजधानी में कुल 3631 मतदान केंद्र: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 3631 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 648, दूसरे चरण में 1013, तीसरे चरण में 932 और चौथे चरण में 1038 मतदान केंद्र हैं. पहले चरण में कुल मतदान भवनों की संख्या 432 है जबकि, शेडो मतदान केंद्रों की संख्या 27 है.



चार चरणों में कुल कितने मतदाता: उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में सभी चार चरणों में कुल 13,91,645 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में कुल 2,43,235, दूसरे चरण में 3,94,214, तीसरे चरण में 3,55,776 और चौथे चरण में 3,98,420 मतदाता वोट डालेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2592 मतदान कर्मी और 5333 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे.


प्रथम चरण में कितने प्रत्याशी: उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण में कुल 888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रथम चरण के लिए कुल 1398 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें 54 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया, जबकि 22 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिये. प्रथम चरण में कुल 433 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है. प्रथम चरण के मतदान में मुखिया पद के लिए 251, वार्ड सदस्य के लिए 423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 171 और जिला परिषद सदस्य के लिए 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


मतदान को लेकर ड्राई रन: उपायुक्त छवि रंजन ने मतपत्र के रंगों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग के मतपत्र का उपयोग किया जाएगा. पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों में 4 दिनों तक ड्राई डे रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि चुनाव को लेकर 12 मई के सुबह 7 बजे से लेकर 15 मई के शाम 7 बजे तक ड्राई डे रहेगा. इस दौरान जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है. उन क्षेत्रों में शराब की बिक्री नहीं होगी.


लाइसेंसी हथियार भी कराये जा रहे जमा: वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने बाताया कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियार भी जमा कराये जा रहे हैं. उन्होंनें बताया कि अब तक 175 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. विभिन्न मामलों को लेकर 1000 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 11 स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के दौरान क्यूआरटी और विशेष बल को भी तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 टियर सिक्योरिटी सिस्टम को लागू किया जाएगा.

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण के मतदान को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उपायुक्त सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने प्रथम चरण के मतदान के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आय-व्यय का ब्योरा देना जरूरी, नियम न मानने पर भविष्य में नहीं लड़ सकेंगे चुनाव


राजधानी में कुल 3631 मतदान केंद्र: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 3631 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 648, दूसरे चरण में 1013, तीसरे चरण में 932 और चौथे चरण में 1038 मतदान केंद्र हैं. पहले चरण में कुल मतदान भवनों की संख्या 432 है जबकि, शेडो मतदान केंद्रों की संख्या 27 है.



चार चरणों में कुल कितने मतदाता: उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में सभी चार चरणों में कुल 13,91,645 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में कुल 2,43,235, दूसरे चरण में 3,94,214, तीसरे चरण में 3,55,776 और चौथे चरण में 3,98,420 मतदाता वोट डालेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2592 मतदान कर्मी और 5333 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे.


प्रथम चरण में कितने प्रत्याशी: उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण में कुल 888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रथम चरण के लिए कुल 1398 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें 54 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया, जबकि 22 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिये. प्रथम चरण में कुल 433 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है. प्रथम चरण के मतदान में मुखिया पद के लिए 251, वार्ड सदस्य के लिए 423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 171 और जिला परिषद सदस्य के लिए 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


मतदान को लेकर ड्राई रन: उपायुक्त छवि रंजन ने मतपत्र के रंगों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग के मतपत्र का उपयोग किया जाएगा. पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों में 4 दिनों तक ड्राई डे रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि चुनाव को लेकर 12 मई के सुबह 7 बजे से लेकर 15 मई के शाम 7 बजे तक ड्राई डे रहेगा. इस दौरान जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है. उन क्षेत्रों में शराब की बिक्री नहीं होगी.


लाइसेंसी हथियार भी कराये जा रहे जमा: वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने बाताया कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियार भी जमा कराये जा रहे हैं. उन्होंनें बताया कि अब तक 175 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. विभिन्न मामलों को लेकर 1000 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 11 स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के दौरान क्यूआरटी और विशेष बल को भी तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 टियर सिक्योरिटी सिस्टम को लागू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.