ETV Bharat / state

डबल मर्डर: आरोपी का ड्राइवर गिरफ्तार, लोकेश अभी भी रांची पुलिस की पकड़ से दूर - झारखंड न्यूज

डबल मर्डर केस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शंकर को सघन छापेमारी के दौरान पटना से गिरफ्तार किया, लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

डबल मर्डर: आरोपी का ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 4:55 PM IST

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित एक निजी चैनल के दफ्तर में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी के ड्राइवर शंकर को गिरफ्तार कर लिया.

ranchi-accused-of-double-murder-in-police-custody
डबल मर्डर: आरोपी का ड्राइवर गिरफ्तार

आरोपी ड्राइवर शंकर को रांची पुलिस की विशेष टीम ने सघन छापेमारी के दौरान पटना से गिरफ्तार किया. दोहरे हत्याकांड के समय आरोपी ड्राइवर घरटनास्थल पर ही मौजूद था. फिलहाल सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है.
पूछताछ में में हुआ कई खुलासा
पूछताछ में आरोपी शंकर ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त दोनों भाइयों की हत्या की गई वह बिल्डिंग के नीचे अपनी कार में बैठा था. इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है . साथ ही उसने बताया कि लोकेश चौधरी अपने दोनों बॉडीगार्ड और दो लोगों के साथ शाम के 4 बजे ऑफिस पहुचा था. लगभग आधे घंटे बाद ही दोनों भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल काले रंग के स्कूटी से ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज आने लगी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा लोकेश
रांची पुलिस की तफ्तीश में यह साफ हो चुका है इस हत्याकांड को लोकेश चौधरी और उसके बॉडीगार्ड ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि लोकेश चौधरी के खिलाफ पुलिस ने कई पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.
6 मार्च को हुआ था दोहरा हत्याकांड
6 मार्च को हुए इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस को अशोक नगर और हटिया स्थित लोकेश चौधरी के घर के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज लोकेश चौधरी अपने बॉडीगार्ड के साथ कार्यालय से बाहर और घर के अंदर जाने का फूटेज मिला है.
एसआईटी कर रही जांच
इस दोहरे हत्याकांड का मामला सुलझाने के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई है, जिसे रांची की सिटी एसपी सुजाता लीड कर रही हैं.
पुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी लिया हिरासत में
ड्राइवर शंकर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने और 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.
अभी तक पकड़ से दूर है लोकेश चौधरी
पुलिस के पास इस बात के पुख्ता सबूत मिलने के बाद भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित एक निजी चैनल के दफ्तर में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी के ड्राइवर शंकर को गिरफ्तार कर लिया.

ranchi-accused-of-double-murder-in-police-custody
डबल मर्डर: आरोपी का ड्राइवर गिरफ्तार

आरोपी ड्राइवर शंकर को रांची पुलिस की विशेष टीम ने सघन छापेमारी के दौरान पटना से गिरफ्तार किया. दोहरे हत्याकांड के समय आरोपी ड्राइवर घरटनास्थल पर ही मौजूद था. फिलहाल सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है.
पूछताछ में में हुआ कई खुलासा
पूछताछ में आरोपी शंकर ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त दोनों भाइयों की हत्या की गई वह बिल्डिंग के नीचे अपनी कार में बैठा था. इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है . साथ ही उसने बताया कि लोकेश चौधरी अपने दोनों बॉडीगार्ड और दो लोगों के साथ शाम के 4 बजे ऑफिस पहुचा था. लगभग आधे घंटे बाद ही दोनों भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल काले रंग के स्कूटी से ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज आने लगी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा लोकेश
रांची पुलिस की तफ्तीश में यह साफ हो चुका है इस हत्याकांड को लोकेश चौधरी और उसके बॉडीगार्ड ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि लोकेश चौधरी के खिलाफ पुलिस ने कई पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.
6 मार्च को हुआ था दोहरा हत्याकांड
6 मार्च को हुए इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस को अशोक नगर और हटिया स्थित लोकेश चौधरी के घर के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज लोकेश चौधरी अपने बॉडीगार्ड के साथ कार्यालय से बाहर और घर के अंदर जाने का फूटेज मिला है.
एसआईटी कर रही जांच
इस दोहरे हत्याकांड का मामला सुलझाने के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई है, जिसे रांची की सिटी एसपी सुजाता लीड कर रही हैं.
पुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी लिया हिरासत में
ड्राइवर शंकर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने और 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.
अभी तक पकड़ से दूर है लोकेश चौधरी
पुलिस के पास इस बात के पुख्ता सबूत मिलने के बाद भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Intro:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित एक निजी चैनल के दफ्तर में दो सगे भाइयों के हत्या के मामले के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी का ड्राइवर शंकर रांची पुलिस के हाथ लग चुका है। ड्राइवर शंकर को रांची पुलिस की विशेष टीम ने पटना से गिरफ्तार किया है। जिस समय इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था शंकर घटनास्थल पर मौजूद था।

सिटी एसपी , हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ

पटना से हिरासत में लेने के बाद ड्राइवर शंकर को रांची पुलिस अपने साथ लेकर रांची लौट आई है ।उसे अरगोड़ा थाना में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है ।जहां रांची की सिटी एसपी सुजाता वीणापानी, हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

घटना के समय वही था ,पर कमरे में नही

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर शंकर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि जिस वक्त दोनों भाइयों की हत्या की गई वह बिल्डिंग के नीचे अपनी कार में बैठा हुआ था। लेकिन हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है। शंकर के अनुसार वारदात वाले दिन वह बिल्डिंग के नीचे बैठा हुआ था। उसी दौरान लोकेश चौधरी अपने दोनों बॉडीगार्ड और दो लोगों के साथ शाम के 4 बजे ऑफिस पहुचा। पांचों के ऑफिस पहुंचने के लगभग आधे घंटे बाद ही दोनों भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल काले रंग के स्कूटी से ऑफिस पहुंचे। दोनों ने स्कूटी कैंपस के अंदर पार्क किया और लोकेश चौधरी के चैंबर में चले गए। चेंबर में जाने के लगभग 5 मिनट बाद ही वहां से लड़ाई झगड़े की आवाज आने लगी। दोनों भाइयों के साथ लोकेश चौधरी कितनी थी बहस चल रही थी। करीब आधे घंटे के बाद चार गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलियों की आवाज सुनकर बा जैसे ही बाहर निकला उसने देखा कि लोकेश चौधरी अपने दोनों बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों के साथ तेजी से कमरे से बाहर निकला और उसे घर चलने को कहा। इस दौरान लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड स्नेह ऑफिस में ताला बंद कर दिया। शंकर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपने आप को निर्दोष बताया है।

कई सीसीटीवी फुटेज में दिखा लोकेश

रांची पुलिस की तफ्तीश में अभी तक यह साफ हो चुका है इस दौरे हत्याकांड को लोकेश चौधरी और उसके बॉडीगार्ड से मिलकर अंजाम दिया है। लोकेश चौधरी के खिलाफ पुलिस ने कई पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। 6 मार्च को हुए इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस को अशोक नगर और हटिया स्थित लोकेश चौधरी के घर के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज लोकेश चौधरी अपने बॉडीगार्ड के साथ कार्यालय से बाहर और घर के अंदर जाता दिखाई पड़ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि लोकेश चौधरी काफी घबराया हुआ है और जल्दबाजी में फरार होना चाह रहा है। खटिया के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में लोकेश चौधरी अपने पत्नी और बेटे के साथ रहता था फ्लाइट में छानबीन के क्रम में पुलिस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में लोकेश चौधरी के आने और जाने के समय का साफ साफ पता चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आने और जाने के समय के अनुसार पुलिस ने यह अंदाजा लगाया है कि दोनों भाइयों की हत्या 6 मार्च को शाम के साढ़े 5 बजे के आसपास की गई। सीसीटीवी फुटेज में हत्या का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी 6 मार्च की रात 11 बजकर 58 मिनट पर अपने अपार्टमेंट से अपने पत्नी, बच्चों और बॉडीगार्ड के साथ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

एसआईटी कर रही जांच
हालांकि इस मामले को लेकर रांची पुलिस की तरफ से शनिवार को कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए जो एसआईटी की टीम बनाई गई है उसको रांची की सिटी एसपी सुजाता लीड कर रही हैं। ड्राइवर शंकर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रांची से और 3 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे भी अलग-अलग अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

अभी तक पकड़ से दूर है लोकेश चौधरी

पुलिस के पास इस बात के पुख्ता सबूत मिल हैं कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ही है। लेकिन अभी तक वह पुलिस की पकड़ से दूर है ।रांची पुलिस के तीन टीमें बिहार के अलग-अलग इलाकों में उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस हत्या के पीछे के विवाद को पुलिस जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह भी जानने का कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि दोनों भाइयों की हत्या आधे घंटे के विवाद के बाद कर दी गई। अभी तक यह माना जा रहा था कि हत्या पैसे के विवाद को लेकर की गई है लेकिन पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या की वजह कुछ और भी हो सकती है जो जांच के बाद सामने आएगा।

फ़ोटो


अरगोड़ा थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी
फाइल फोटो
लोकेश चौधरी
मृत दोनो भाई
न्यूज़ चैनल का दफ्तर









Body:g


Conclusion:g
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.