रांचीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब ने निर्णय लिया है कि रामनवमी महोत्सव के दौरान मंगलवारी और नवरात्र की पूजा पाठ मंदिर और अखाड़े के अंदर ही होंगे, जबकि शोभायात्रा स्थगित रहेगी. कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद शोभायात्रा निकालने को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन से बात विचार कर तिथि का निर्धारण किया जाएगा.
और पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: इमरजेंसी हो तो ही घरों से निकलें, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल
श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में पिछले 21 मार्च को बैठक कर रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अब निर्णय लिया गया है कि रामनवमी महोत्सव के सभी कार्यक्रम अखाड़े के अंदर होंगे, ताकि भीड़-भाड़ ना हो और कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए बेहतर निर्णय लिया है. इसमें श्री महावीर मंडल भी अपना योगदान देते हुए और जन भावना समेत अखाड़े की भावना को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है.