रांची: राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रवासी राहगीरों के लिए राज्य की सीमा में हाईवे पर प्रत्येक 20 किलोमीटर पर कम्युनिटी किचन खोलने के निर्णय का वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सराहना की है. उन्होंने कहा है कि इससे प्रवासी राहगीरों को कोरोना संकट के काल में बड़ी राहत मिलेगी.
जानकारी देते वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि राज्य में पहले से ही दाल भात केंद्र, दादी किचन समेत अन्य तरह से भोजन की व्यवस्था चल रही है और लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन देश में लगातार भगदड़ मची हुई है और भारत सरकार की अव्यवस्था के कारण वर्तमान में प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी और बाहर फंसे लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं और हाईवे में भटक रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से हाइवे में होटल नहीं है और भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा है. ऐसे में 20 किलोमीटर पर की हाईवे पर कम्युनिटी किचन खोलकर एक बड़ी पहल की गई है.
इसे भी पढ़ें:- रांची रेल मंडल परिचालन विभाग के हेड से खास बातचीत, 1 जून से चल सकती है 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनमंत्री रामेश्वर उरांव ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी बड़ी सोच है और उसके तहत काम किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी धन्यवाद दिया है कि समय के अनुसार सही और बढ़िया काम विभाग कर रही है.