रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया है. उनका कहना है कि सुशांत झारखंड के गौरव क्रिकेट खिलाड़ी एम एस धोनी पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी दि अनटोल्ड स्टोरी' के किरदार निभाने वाले होनहार अभिनेता थे. बिहार-झारखंड और अभिनय की दुनिया के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बड़ी क्षति बताते हुए कहा है कि वह एक युवा और हर दिल अजीज अभिनेता थे. उन्हें बहुत आगे जाना था. झारखंड के लिए वह बहुत ही लोकप्रिय कलाकार थे. उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी एमएस धोनी का किरदार बहुत बेहतर तरीके से निभाने का काम किया था. उन्हें भूल पाना नामुमकिन है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. उनके पिता और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें.
पढ़ें:नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखी थी आखिरी पोस्ट
बता दें, बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में खुदकुशी की खबर से झारखंड में भी शोक की लहर है क्योंकि उनका लगाव झारखंड से लंबे समय तक रहा है और लंबे समय तक उन्होंने राजधानी रांची में क्रिकेटर एम एस धोनी पर बनी फिल्म एम एस धोनी दि अनटोल्ड स्टोरी के लिए बिताया था.