ETV Bharat / state

रांची पहुंचे राज्यसभा सांसद समीर उरांव, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत - राज्यसभा सांसद समीर उरांव की खबरें

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने और मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राज्यसभा सांसद समीर उरांव मंगलवार को रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए इस जिम्मेदारी को एक अवसर के साथ-साथ चुनौती के रूप में लेते हैं.

रांची पहुंचे राज्यसभा सांसद समीर उरांव
Rajya Sabha MP Sameer Oraon arrived in Ranchi
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:24 PM IST

रांची: अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने और मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राज्यसभा सांसद समीर उरांव मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए इस जिम्मेदारी को एक अवसर के साथ-साथ चुनौती के रूप में लेते हैं. देशभर में जितने भी जनजातीय समाज के लोग हैं, जो सामाजिक और संवैधानिक रूप से आज भी पिछड़े हैं, वैसे जनजातीय समाज के अंतिम लोगों तक केंद्र सरकार का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

देखें पूरी खबर


जनजातीय समाज का विकास संभव

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि जनजातीय समाज जिस पार्टी के साथ रहा है, उस पार्टी की सरकार केंद्र में बनी रही है. चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की सरकार. दोनों सूरतों में जनजाती समाज का साथ जरूरी है. समीर उरांव ने कहा कि पिछले एक दशक के ज्यादा समय से जनजाती समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है. जनजातीय समाज यह समझ चुका है कि उनका विकास और कल्याण भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में ही संभव है और उनकी इस सोच को जमीन तक उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी के साथ वह लगातार काम करते रहेंगे, ताकि जनजातीय समाज का विकास सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें-वर्षों से चल रहा है दुमका एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य, हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग

बेरमो और दुमका सीट पर बोले सांसद समीर उरांव
राज्यसभा सांसद ने बेरमो और दुमका उपचुनाव के मतदान की तारीखों का ऐलान होने को लेकर कहा कि पार्टी दोनों विधानसभा सीटों पर जीतेगी. किसान कानून के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है, जबकि इस कानून में स्पष्ट कहा गया है कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए देश के किसी भी बाजार में स्वतंत्र हैं. वन नेशन वन मार्केट के रूप में यह कानून काम करेगा. उन्होंने किसानों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उनकी जमीन को लेकर कहीं से कोई बात नहीं हुई है. सिर्फ उनके फसल को लेकर करार हुई है, लेकिन विपक्षी दल किसानों को बरगला कर यह बता रहे हैं कि उनकी जमीन हड़प ली जाएगी. जो कि कहीं से भी सही नहीं है. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गई. एयरपोर्ट से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और बुद्धु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने सांसद समीर उरांव रवाना हुए.

रांची: अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने और मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राज्यसभा सांसद समीर उरांव मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए इस जिम्मेदारी को एक अवसर के साथ-साथ चुनौती के रूप में लेते हैं. देशभर में जितने भी जनजातीय समाज के लोग हैं, जो सामाजिक और संवैधानिक रूप से आज भी पिछड़े हैं, वैसे जनजातीय समाज के अंतिम लोगों तक केंद्र सरकार का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

देखें पूरी खबर


जनजातीय समाज का विकास संभव

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि जनजातीय समाज जिस पार्टी के साथ रहा है, उस पार्टी की सरकार केंद्र में बनी रही है. चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की सरकार. दोनों सूरतों में जनजाती समाज का साथ जरूरी है. समीर उरांव ने कहा कि पिछले एक दशक के ज्यादा समय से जनजाती समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है. जनजातीय समाज यह समझ चुका है कि उनका विकास और कल्याण भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में ही संभव है और उनकी इस सोच को जमीन तक उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी के साथ वह लगातार काम करते रहेंगे, ताकि जनजातीय समाज का विकास सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें-वर्षों से चल रहा है दुमका एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य, हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग

बेरमो और दुमका सीट पर बोले सांसद समीर उरांव
राज्यसभा सांसद ने बेरमो और दुमका उपचुनाव के मतदान की तारीखों का ऐलान होने को लेकर कहा कि पार्टी दोनों विधानसभा सीटों पर जीतेगी. किसान कानून के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है, जबकि इस कानून में स्पष्ट कहा गया है कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए देश के किसी भी बाजार में स्वतंत्र हैं. वन नेशन वन मार्केट के रूप में यह कानून काम करेगा. उन्होंने किसानों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उनकी जमीन को लेकर कहीं से कोई बात नहीं हुई है. सिर्फ उनके फसल को लेकर करार हुई है, लेकिन विपक्षी दल किसानों को बरगला कर यह बता रहे हैं कि उनकी जमीन हड़प ली जाएगी. जो कि कहीं से भी सही नहीं है. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गई. एयरपोर्ट से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और बुद्धु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने सांसद समीर उरांव रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.