ETV Bharat / state

'दृष्टि से बाधित हैं, दृष्टिकोण से नहीं' बोकारो के नए डीसी राजेश कुमार सिंह, देश के पहले दृष्टिबाधित IAS हैं राजेश

मंलगवार को झारखंड में जिन 18 आइएएस अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. राजेश कुमार सिंह देश के पहले दृष्टिबाधित दिव्यांग आइएएस हैं जो किसी जिले के डीसी बने हैं.

bokaro news dc rajesh kumar singh
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:41 AM IST

रांचीः झारखंड में मंगलवार को 18 आइएएस ऑफिसर का तबादला किया गया है. जिसमें रांची के डीसी राय महिमापत रे भी हैं. जिन आइएएस ऑफिसर का तबादला हुआ है उनमें राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. उन्हें बोकारो जिले का नया डीसी बनाया गया है. वो देश के पहले दिव्यांग आइएएस हैं, जिन्हें किसी जिला का डीसी बनाया गया है.

मंगलवार को झारखंड सरकार ने राज्य में 18 आइएएस अफसरों का तबादला किया. इसी के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव राजेश सिंह को बोकारो का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह देश के पहले दिव्यांग आइएएस हैं जिन्हें किसी जिले का डीसी बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं. कठिन चुनौतियों को पार करते हुए वो आइएएस बने. इसके लिए उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी.

राजेश कुमार सिंह पटना जिले के धनरुआ के रहने वाले हैं. साल 2007 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट की दो जजों के बेंच जिसमें जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस अभिजीत पटनायक शामिल थे, उन्होंने उनके हक में फैसला सुनाया था. जिसके बाद उनकी नियुक्ति हो पाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उस समय अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि आइएएस बनने के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण का होना जरूरी है. एक डीसी के रूप में राजेश कुमार सिंह की यह पहली पोस्टिंग है.

राजेश कुमार सिंह ने 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. साल 2011 में उनकी नियुक्ति हुई थी. उन्होंने देहरादून मॉडल स्कूल से स्कूलिंग की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.

रांचीः झारखंड में मंगलवार को 18 आइएएस ऑफिसर का तबादला किया गया है. जिसमें रांची के डीसी राय महिमापत रे भी हैं. जिन आइएएस ऑफिसर का तबादला हुआ है उनमें राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. उन्हें बोकारो जिले का नया डीसी बनाया गया है. वो देश के पहले दिव्यांग आइएएस हैं, जिन्हें किसी जिला का डीसी बनाया गया है.

मंगलवार को झारखंड सरकार ने राज्य में 18 आइएएस अफसरों का तबादला किया. इसी के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव राजेश सिंह को बोकारो का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह देश के पहले दिव्यांग आइएएस हैं जिन्हें किसी जिले का डीसी बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं. कठिन चुनौतियों को पार करते हुए वो आइएएस बने. इसके लिए उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी.

राजेश कुमार सिंह पटना जिले के धनरुआ के रहने वाले हैं. साल 2007 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट की दो जजों के बेंच जिसमें जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस अभिजीत पटनायक शामिल थे, उन्होंने उनके हक में फैसला सुनाया था. जिसके बाद उनकी नियुक्ति हो पाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उस समय अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि आइएएस बनने के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण का होना जरूरी है. एक डीसी के रूप में राजेश कुमार सिंह की यह पहली पोस्टिंग है.

राजेश कुमार सिंह ने 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. साल 2011 में उनकी नियुक्ति हुई थी. उन्होंने देहरादून मॉडल स्कूल से स्कूलिंग की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.