रांची: राजीव कुमार देश के नए वित्त सचिव होंगे. वो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1984 बैच के झारखंड कैडर अधिकारी हैं. मंगलवार को मोदी सरकार ने उन्हें नया वित्त सचिव मनोनीत किया. राजीव कुमार से पहले सुभाष चंद्र गर्ग केंद्रीय वित्त सचिव थे. उन्हें हाल ही में वित्त मंत्रालय से स्थानांतरित कर बिजली सचिव बनाया गया है.
राजीव कुमार के अलावा 1984 बैच के तीन और IAS
केंद्रीय वित्त सचिव बनने से पहले राजीव कुमार इसी मंत्रालय के वित्तीय मामलों के विभाग में सचिव थे. झारखंड में राजीव कुमार के अलावा 1984 बैच के तीन और IAS थे. जिनके नाम उदय प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव और पीके जाजोरिया है. हालांकि राजीव कुमार को छोड़कर तीनों आईएएस अफसर सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
28 फरवरी 2020 को राजीव कुमार होंगे रिटायर
19 फरवरी 1960 को जन्मे और मोदी सरकार के नए वित्त सचिव राजीव कुमार 28 फरवरी 2020 में रिटायर हो जाएंगे. बता दें कि झारखंड कैडर के 1983 बैच के सीनियर आईएएस और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव रहे राजीव गौबा को केंद्र में गृह सचिव की जिम्मेदारी मिली थी.
नए वित्त सचिव का 33 से अधिक वर्षों का अनुभव
बता दें कि वित्त सचिव राजीव कुमार को कई क्षेत्रों में प्रशासन और सार्वजनिक नीति में 33 से अधिक वर्षों का अनुभव है. उन्होंने बिहार, झारखंड और केंद्र सरकार के साथ काम किया है. वो रांची के उपायुक्त रहे हैं. बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के निदेशक के पद पर अपनी सेवा दी है. इसके अलाव उन्होंने केद्र में कई पदों पर अपनी सेवा दी है.