रांचीः नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में नेतरहाट से राजभवन मार्च किया गया. करीब 200 नेतरहाट से रांची पदयात्रा करते हुए पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ और हाफ फील्ड फायरिंग रेंज परियोजना की अधिसूचना रद्द करने के संबंध में भी सैकड़ों की संख्या में राजभवन पहुंचकर धरना दिया.
इसे भी पढ़ें- कंपनियों की नजर जमीन पर, देशभर के लोगों को आंदोलन के लिए करेंगे एकजुटः राकेश टिकैत
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में एडवा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राजभवन मार्च किया. राजभवन के समक्ष धरना दे रहे फील्ड फायरिंग रेंज के स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार जानवरों के सरक्षण किया जा सकता है तो इंसानों का क्यूं नहीं. केंद्रीय जनसंघर्ष समिति पिछले 28 साल से नेतरहाट के फील्ड फायरिंग रेंज, टुडुरमा डैम और 2017 से पलामू व्याघ्र परियोजना से संभावित विस्थापन के खिलाफ चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रही है.
यह पदयात्रा 21 अप्रैल से शुरू हुई थी, इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता जेरोम जेराल्ड कर रहे हैं. इनकी मांग है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज कि अवधि विस्तार जो 11 मई 2022 को समाप्त होने जा रहे उसकी अवधि विस्तार ना किया जाए. वहीं कुछ दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत भी इस फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ नेतरहाट पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस आंदोलन की वकालत कर उनका समर्थन भी किया था.