ETV Bharat / state

टीएसी की नई नियमावली पर विवाद जारी, राजभवन ने सरकार से मांगी फाइल - रांची समाचार

झारखंड में टीएसी (TAC) की नई नियमावली को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. राजभवन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर टीएसी की फाइल भेजने को कहा है. राजभवन इस मामले का समीक्षा करेगा. नियम के प्रभावी होने के बाद टीएसी के सदस्यों के मनोनयन का अधिकार मुख्यमंत्री के पास चला गया है.

raj-bhavan-sought-tac-file-from-jharkhand-government
द्रौपदी मुर्मू
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:12 PM IST

रांची: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की नई नियमावली को लेकर उठा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. नए नियमावली में राज्यपाल के पावर को कम किए जाने का हो रहे विरोध के बीच राजभवन ने राज्य सरकार से टीएसी की फाइल भेजने को कहा है. राजभवन ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजकर टीएसी संचिका को भेजने के लिए कहा है. राज्य सरकार से फाइल मिलने के बाद राजभवन समीक्षा करेगा.

इसे भी पढे़ं: JAC की परीक्षा पर अब तक नहीं हुआ फैसला, CBSE 12वीं की मूल्यांकन पद्धति का किया जा रहा अध्ययन


गजट नोटिफिकेशन में मुख्यमंत्री को ही है मनोनयन का पावर
राज्य सरकार ने इस संबंध में हाल ही में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद मुख्यमंत्री टीएसी सदस्यों का मनोनयन कर सकेंगे. अब इसमें राजभवन की कोई भूमिका नहीं होगी. इसके अनुसार, अब राज्‍यपाल की भूमिका इसमें समाप्‍त हो गई है. मुख्‍यमंत्री टीएसी के पदेन अध्‍यक्ष होंगे और कल्‍याण मंत्री उपाध्‍यक्ष होंगे. इसके अलावा सदस्यों की संख्या 18 होगी.

सीएम को टीएसी के सदस्यों का मनोनयन का अधिकार
नियम के प्रभावी होने के बाद टीएसी के सदस्यों के मनोनयन का अधिकार मुख्यमंत्री के पास चला गया है. आदिवासियों के इस मिनी असेंबली में 18 सदस्यों में से 15 सदस्य झारखंड विधानसभा के विधायक होंगे, जो जनजातीय समुदाय से आते हैं जबकि तीन अन्य सदस्य वैसे होंगे, जो इस समुदाय के जानकार और आदिवासी कल्याण एवं विकास संबंधी विषय में रुचि रखते हों.

रांची: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की नई नियमावली को लेकर उठा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. नए नियमावली में राज्यपाल के पावर को कम किए जाने का हो रहे विरोध के बीच राजभवन ने राज्य सरकार से टीएसी की फाइल भेजने को कहा है. राजभवन ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजकर टीएसी संचिका को भेजने के लिए कहा है. राज्य सरकार से फाइल मिलने के बाद राजभवन समीक्षा करेगा.

इसे भी पढे़ं: JAC की परीक्षा पर अब तक नहीं हुआ फैसला, CBSE 12वीं की मूल्यांकन पद्धति का किया जा रहा अध्ययन


गजट नोटिफिकेशन में मुख्यमंत्री को ही है मनोनयन का पावर
राज्य सरकार ने इस संबंध में हाल ही में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद मुख्यमंत्री टीएसी सदस्यों का मनोनयन कर सकेंगे. अब इसमें राजभवन की कोई भूमिका नहीं होगी. इसके अनुसार, अब राज्‍यपाल की भूमिका इसमें समाप्‍त हो गई है. मुख्‍यमंत्री टीएसी के पदेन अध्‍यक्ष होंगे और कल्‍याण मंत्री उपाध्‍यक्ष होंगे. इसके अलावा सदस्यों की संख्या 18 होगी.

सीएम को टीएसी के सदस्यों का मनोनयन का अधिकार
नियम के प्रभावी होने के बाद टीएसी के सदस्यों के मनोनयन का अधिकार मुख्यमंत्री के पास चला गया है. आदिवासियों के इस मिनी असेंबली में 18 सदस्यों में से 15 सदस्य झारखंड विधानसभा के विधायक होंगे, जो जनजातीय समुदाय से आते हैं जबकि तीन अन्य सदस्य वैसे होंगे, जो इस समुदाय के जानकार और आदिवासी कल्याण एवं विकास संबंधी विषय में रुचि रखते हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.