ETV Bharat / state

आठवें दिन भी आम लोगों के लिए खुला रहा राजभवन उद्यान, रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सैलानियों ने किया दीदार

2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए खोले गए राजभवन उद्यान में रविवार को आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे.

Raj Bhavan garden
राजभवन उद्यान
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:07 PM IST

रांची: राजभवन उद्यान कई मायने में ऐतिहासिक और दुर्लभ है. प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है. इस बार भी आम लोगों के लिए 2 फरवरी से 16 फरवरी तक राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांची: डबल मर्डर का कातिल गिरफ्तार, 6 महीने से फरार था आरोपी

एक लाख 425 सैलानी ने किया दीदार
प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है, इस साल भी 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन कुल एक लाख 425 सैलानियों ने उद्यान का दीदार किया है और यह एक रिकार्ड माना जा रहा है.

रांची: राजभवन उद्यान कई मायने में ऐतिहासिक और दुर्लभ है. प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है. इस बार भी आम लोगों के लिए 2 फरवरी से 16 फरवरी तक राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांची: डबल मर्डर का कातिल गिरफ्तार, 6 महीने से फरार था आरोपी

एक लाख 425 सैलानी ने किया दीदार
प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है, इस साल भी 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन कुल एक लाख 425 सैलानियों ने उद्यान का दीदार किया है और यह एक रिकार्ड माना जा रहा है.

Intro:रांची।

2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए खोले गए राजभवन उद्यान में रविवार को यानी कि आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे .7 दिनों में जितने सैलानी यहां पहुंचे थे .उससे कई ज्यादा एक दिन में ही इस उद्यान का दीदार करने लोग पहुंचे .आठवें दिन कुल एक लाख 425 सैलानियों ने उद्यान का दीदार किया है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. राजभवन उद्यान के बाहर मेला सा नजारा दिखा...





Body:प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है .इस उद्यान में कई दुर्लभ प्रजातियों के पेड़ पौधों के अलावे सैकड़ों किस्म के गुलाब के फूल है .वहीं कई ऐतिहासिक चीजें भी इस उद्यान में देखने को मिलता है. 2 फरवरी से लगातार लोग यहां आ रहे हैं. पहले दिन से इस उद्यान का अवलोकन करने लगातार सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है.

एक लाख 425 सैलानी पंहुचे.

हालांकि आठवें दिन इस उद्यान में इन सात दिनों को रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिर्फ एक दिन में ही कुल 1,00425 सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे .बता दूं कि रविवार होने की वजह से लोग ज्यादा संख्या में यहां पहुंचे और सुकून के कुछ पल बिताए. अमूमन 3:30 बजे तक राजभवन उद्यान को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है .लेकिन रविवार को सैलानियों की इतनी भीड़ हो गई कि लोगों को निकालने के लिए 4:30 बज गए. राजभवन उद्यान के बाहर भी काफी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखी गई. सैकड़ों लोग तो भीड़ के कारण वापस बिना उद्यान का अवलोकन किए ही लौट गए.


Conclusion:पिछले वर्ष लगभग आठ लाख लोगों ने 15 दिनों में इस उद्यान का अवलोकन किया था और इस वर्ष भी लाखों लोग इस उद्यान का अवलोकन करने राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार पहुंच रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों लोग इस उद्यान का अवलोकन कर पाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.