रांचीः नौवें दिन भी राजभवन उद्यान का अवलोकन का दौर जारी है. 10 फरवरी को इस उद्यान का अवलोकन करने कुल 66,198 लोग पहुंचे. रविवार को इस उद्यान का अवलोकन करने एक लाख से अधिक लोग पहुंचे थे.
दो लाख से अधिक लोग इस साल कर चुके हैं भ्रमण
अब तक राजभवन के उद्यान का अवलोकन ढाई लाख से अधिक लोगों ने कर लिया है. सिर्फ रविवार को ही एक लाख 425 लोग इस उद्यान में पहुंचे थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. नौवें दिन इस उद्यान का अवलोकन करने 66,198 लोग पहुंचे. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष इस उद्यान का अवलोकन करने लाखों लोग पहुंचते हैं. इस वर्ष भी झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा विभिन्न राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं. वर्ष 2016 से इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जा रहा है. प्रत्येक वर्ष इस उद्यान में लाखों लोग पहुंचते हैं. यह उद्यान कई मायनों में ऐतिहासिक और दर्शनीय है.