ETV Bharat / state

यात्री गण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने बदला फैसला, चलती रहेगी हटिया पुणे हटिया स्पेशल ट्रेन

हटिया पुणे हटिया स्पेशल ट्रेन को 7 मई से हटिया से और 9 मई से पुणे से रद्द करने का निर्णय ले लिया गया था. लेकिन रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, इस ट्रेन को फिलहाल रद्द नहीं करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से दी गई है. वहीं रांची रेल मंडल ने यात्रियों को इसकी सूचना दे दी है.

ranchi
हटिया पुणे हटिया स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:07 PM IST

रांची: यात्री गण कृपया ध्यान दें. रेलवे ने 02849 और 02850 हटिया पुणे हटिया स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है. दक्षिणी पूर्वी रेलवे पर इस ट्रेन को लगातार चलाने को लेकर प्रेशर है और इसे देखते हुए ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.

रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 7 मई से हटिया से यह स्पेशल ट्रेन रद्द की गई थी. वहीं पुणे से 9 मई से इस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब रेलवे ने इस फैसले को वापस ले लिया है. यह ट्रेन पहले की तरह ही चलती रहेगी.

ये भी पढ़े- टाटा से हावड़ा जाने वाली 2 ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

यात्रियों को दी गई जानकारी

रांची रेल मंडल ने इस ट्रेन से संबंधित तमाम यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं प्लेटफार्म परिसर में भी अनाउंसमेंट करते हुए इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. बता दें कि हटिया पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से पुणे जैसे शहरों से काफी संख्या में लोग झारखंड आ रहे हैं. इस ट्रेन के कैंसिल होने से ऐसे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं थीं, लेकिन रेलवे की ओर से इस ट्रेन को एक बार फिर चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

अब सीधे घर नहीं जा पाएंगे यात्री

इधर सरकार के नए आदेश के तहत अब विभिन्न राज्यों से झारखंड आने वाले यात्रियों को सीधे घर नहीं भेजा जाएगा. उन्हें पहले क्वारेंटाइन किया जाएगा. स्टेशन, बस अड्डा पहुंचने पर इनका कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनको क्वारेंटाइन करना अनिवार्य किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इलाज संबंधित कोविड-19 केयर सेंटर में किया जाएगा और फिर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा जाएगा.

रांची: यात्री गण कृपया ध्यान दें. रेलवे ने 02849 और 02850 हटिया पुणे हटिया स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है. दक्षिणी पूर्वी रेलवे पर इस ट्रेन को लगातार चलाने को लेकर प्रेशर है और इसे देखते हुए ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.

रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 7 मई से हटिया से यह स्पेशल ट्रेन रद्द की गई थी. वहीं पुणे से 9 मई से इस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब रेलवे ने इस फैसले को वापस ले लिया है. यह ट्रेन पहले की तरह ही चलती रहेगी.

ये भी पढ़े- टाटा से हावड़ा जाने वाली 2 ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

यात्रियों को दी गई जानकारी

रांची रेल मंडल ने इस ट्रेन से संबंधित तमाम यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं प्लेटफार्म परिसर में भी अनाउंसमेंट करते हुए इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. बता दें कि हटिया पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से पुणे जैसे शहरों से काफी संख्या में लोग झारखंड आ रहे हैं. इस ट्रेन के कैंसिल होने से ऐसे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं थीं, लेकिन रेलवे की ओर से इस ट्रेन को एक बार फिर चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

अब सीधे घर नहीं जा पाएंगे यात्री

इधर सरकार के नए आदेश के तहत अब विभिन्न राज्यों से झारखंड आने वाले यात्रियों को सीधे घर नहीं भेजा जाएगा. उन्हें पहले क्वारेंटाइन किया जाएगा. स्टेशन, बस अड्डा पहुंचने पर इनका कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनको क्वारेंटाइन करना अनिवार्य किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इलाज संबंधित कोविड-19 केयर सेंटर में किया जाएगा और फिर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.