रांची: रांची रेल मंडल के टीटी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. वहीं ट्विटर के माध्यम से एक यात्री ने रांची रेलवे स्टेशन में बोरी में सब्जी की जगह अवैध चीजों को भेजे जाने के मामला से भी रेल मंत्रालय को अवगत कराया है.
यात्रियों की शिकायत के बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद रांची आरपीएफ कार्रवाई करने में जुट गई है. इसे लेकर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा है कि ऐसे यात्रियों को मंडल हमेशा ही शुक्रगुजार रहता है, जो ऐसे मामलों को उजागर करने में मदद करता है.
इसे भी पढे़ं:- होली से पहले इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, रांची होकर चलेगी पटना दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन
शनिवार को एक यात्री ने रांची रेलवे स्टेशन के नजदीक एक ट्रेन में टीटीई का अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, तो वहीं रांची रेलवे स्टेशन में ही अवैध समान ट्रेनों से भेजे जाने का मामला भी प्रकाश में आया था. इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय को ट्वीट किया गया था और इसके जवाब में रेलवे मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि यात्रियों का यह कार्य काफी सराहणीय है. ऐसे मामलों पर रेल मंडल भी त्वरित कार्रवाई करती है, साथ ही रेल मंडल हमेशा ही उनका शुक्रगुजार रहता है, ताकि ऐसे मामले उजागर होते हैं.
वहीं दोनों मामलों को लेकर सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा है कि जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी दोषी सामने आएंगे, उसी दिशा में जांच की जाएगी, मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.