ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश

रांची सांसद संजय सेठ ने सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कोरोना काल को लेकर रेलवे की तैयारियों जायजा लिया. निरीक्षण के बाद सांसद ने रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र और हटिया रेलवे अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

relave svaasthy kendr ka nireekshan 34 / 5000 Translation results Inspection of railway health center
रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:00 PM IST

रांची: कोरोना काल में किसी संक्रमित मरीज को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे की उसी व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को सांसद संजय सेठ रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सांसद के साथ मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया, लोगों को बांटीं दवाएं

रेलवे की तैयारियों का जायजा

रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सांसद संजय सेठ को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने रेलवे की तैयारियों की जानकारी दी. डीआरएम ने बताया कि रांची स्टेशन का स्वास्थ्य केंद्र मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार का केंद्र है और यहां सामान्य मरीजों का इलाज किया जाता है. जहां डॉक्टर और मेडिकल टीम अपनी सेवा देती है. उनके मुताबिक हटिया में रेलवे का मुख्य अस्पताल है, जिसे जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया है. वहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

सांसद का रेलवे को निर्देश

निरीक्षण के बाद सांसद ने डीआरएम को रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र और हटिया रेलवे अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी रेलवे को तैयार रहने की नसीहत दी, उन्होंने कहा दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्री जो बीमार पड़ते हैं उनके समुचित उपचार का प्रबंध रेल प्रशासन को करनी चाहिए. संजय सेठ ने कहा रेल यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल भी रेलवे की जिम्मेवारी है.

संक्रमण से 22 रेलकर्मियों की मौत

निरीक्षण के दौरान सांसद को डीआरएम ने संक्रमण से 22 रेल कर्मियों की मौत और 300 से ज्यादा रेलकर्मी के संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया की लगभग एक दर्जन रेलकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.जिनके समुचित उपचार की देखभाल रेल प्रशासन कर रहा है.

टीकाकरण केंद्र भी पहुंचे सांसद

सांसद संजय सेठ ने हिनू के कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वे कर्मचारियों और टीका लेने आए लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारी भी काफी सेवा भाव से काम कर रहे हैं. देश के हर नागरिक को टीका मिले, इसके लिए केंद्र सरकार काफी तेज गति से काम कर रही है. सांसद ने कहा की उनका प्रयास है की वे रांची के अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर नागरिकों का उत्साह बढाएं.

रांची: कोरोना काल में किसी संक्रमित मरीज को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे की उसी व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को सांसद संजय सेठ रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सांसद के साथ मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया, लोगों को बांटीं दवाएं

रेलवे की तैयारियों का जायजा

रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सांसद संजय सेठ को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने रेलवे की तैयारियों की जानकारी दी. डीआरएम ने बताया कि रांची स्टेशन का स्वास्थ्य केंद्र मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार का केंद्र है और यहां सामान्य मरीजों का इलाज किया जाता है. जहां डॉक्टर और मेडिकल टीम अपनी सेवा देती है. उनके मुताबिक हटिया में रेलवे का मुख्य अस्पताल है, जिसे जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया है. वहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

सांसद का रेलवे को निर्देश

निरीक्षण के बाद सांसद ने डीआरएम को रांची रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र और हटिया रेलवे अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी रेलवे को तैयार रहने की नसीहत दी, उन्होंने कहा दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्री जो बीमार पड़ते हैं उनके समुचित उपचार का प्रबंध रेल प्रशासन को करनी चाहिए. संजय सेठ ने कहा रेल यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल भी रेलवे की जिम्मेवारी है.

संक्रमण से 22 रेलकर्मियों की मौत

निरीक्षण के दौरान सांसद को डीआरएम ने संक्रमण से 22 रेल कर्मियों की मौत और 300 से ज्यादा रेलकर्मी के संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया की लगभग एक दर्जन रेलकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.जिनके समुचित उपचार की देखभाल रेल प्रशासन कर रहा है.

टीकाकरण केंद्र भी पहुंचे सांसद

सांसद संजय सेठ ने हिनू के कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वे कर्मचारियों और टीका लेने आए लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारी भी काफी सेवा भाव से काम कर रहे हैं. देश के हर नागरिक को टीका मिले, इसके लिए केंद्र सरकार काफी तेज गति से काम कर रही है. सांसद ने कहा की उनका प्रयास है की वे रांची के अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर नागरिकों का उत्साह बढाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Drm
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.