रांचीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने पेश किया. इस बजट में रेल यात्रियों को कई उम्मीदें थी लेकिन मोदी सरकार के इस बजट से झारखंड रेलखंड को कुछ खास नहीं मिला. हालांकि वित्त मंत्री ने इस बजट में रेलवे ढांचे के विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता बताई है.
बजट में रेलवे के विकास के लिए पीपीपी मॉडल से निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. 2018-19 के लिए 300 किलोमीटर मेट्रो रेल को मंजूरी मिली है. रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निजीकरण कर रेलवे को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो फायदेमंद साबित होगा. योजनाएं अच्छी है बस इसे धरातल पर उतारने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
बजट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोगों ने इसे सराहा है. वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिए जाने पर रेलवे यात्रियों ने कहा कि दूसरे देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए केंद्र सरकार की ये पहल सराहनीय है.