ETV Bharat / state

खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा, सीए और उसके भाई को हिरासत में लिया - चतरा में मनरेगा घोटाले में भी जांच

झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. पांच राज्यों में एक साथ पड़े छापों 19 करोड़ से अधिक नगदी और 150 करोड़ से अधिक के निवेश के सबूत मिले हैं. पहली बार ईडी जांच में पुलिस की जगह सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया गया. वहीं ईडी ने सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में ले लिया है.

Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:31 PM IST

Updated : May 7, 2022, 8:37 AM IST

रांचीः झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. छापेमारी की प्रक्रिया पूरे 14 घंटे 35 मिनट तक चली. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ करोड़ 31 लाख रुपये बरमाद किए हैं. हालांकि ईडी के अधिकारियों ने मामले में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं ईडी ने सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी

सीए के यहां से मिले 19 करोड़ 31 लाखः छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार के सदर स्थित सोनाली - मोनिका अपार्टमेंट से ईडी को 19.00 करोड़ 31 लाख से अधिक नगदी मिली है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. ईडी के अधिकारी कागजातों की पड़ताल कर रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है.

Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
मनरेगा घोटाले में जांच के दायरे में हैं पूजा सिंघलः गौरतलब है कि 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल खूंटी और चतरा में मनरेगा घोटाले में भी जांच के दायरे में हैं. ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले में जेई रामविनोद सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी. रामविनोद सिन्हा से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल की भूमिका की जांच शुरू की थी. मनरेगा घोटाले के साथ साथ अलग अलग पदों पर रहते हुए लाभ अर्जित कर पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग करने के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रांची के साथ कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं. ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है.
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
कहां-कहां पड़ा छापाः जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों झारखंड के रांची, प. बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली व राजस्थान में छापेमारी शुरू की. ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची में पूजा सिंघल के सरकारी आवास, कांके रोड स्थित पंचवटी रेजीडेंसी के बी ब्लाक के फ्लैट नंबर 104, सीए सुमन कुमार के कार्यालय और आवास, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल, ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर स्थित मिठनपुरा के आवास, पूजा सिंघल के भाई व मां- पिता के आवास, कोलकाता में सीए के एंट्री ऑपरेटर रौनक और प्राची अग्रवाल, राजस्थान में पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार जैन के जयपुर स्थित आवास समेत कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की.
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
राज्य पुलिस की ईडी ने नहीं ली मदद, सीआरपीएफ के साथ की छापेमारीः ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के यहां छापेमारी में राज्य पुलिस की मदद नहीं ली. पहली बार ऐसा हुआ जब छापेमारी में सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया गया था. अमूमन केंद्रीय एजेंसियां राज्य में छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस से बल लेती हैं. लेकिन ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू की तो सभी जगहों पर साथ साथ सीआरपीएफ के कर्मियों की तैनाती की गई थी. ईडी ने छापेमारी में पूरी गोपनीयता भी बरती. ईडी के चेन्नई, कोलकाता, मुंबई से अधिकारियों की टीम रांची आई थी.

रांचीः झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. छापेमारी की प्रक्रिया पूरे 14 घंटे 35 मिनट तक चली. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ करोड़ 31 लाख रुपये बरमाद किए हैं. हालांकि ईडी के अधिकारियों ने मामले में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं ईडी ने सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी

सीए के यहां से मिले 19 करोड़ 31 लाखः छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार के सदर स्थित सोनाली - मोनिका अपार्टमेंट से ईडी को 19.00 करोड़ 31 लाख से अधिक नगदी मिली है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. ईडी के अधिकारी कागजातों की पड़ताल कर रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है.

Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
मनरेगा घोटाले में जांच के दायरे में हैं पूजा सिंघलः गौरतलब है कि 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल खूंटी और चतरा में मनरेगा घोटाले में भी जांच के दायरे में हैं. ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले में जेई रामविनोद सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी. रामविनोद सिन्हा से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल की भूमिका की जांच शुरू की थी. मनरेगा घोटाले के साथ साथ अलग अलग पदों पर रहते हुए लाभ अर्जित कर पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग करने के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रांची के साथ कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं. ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है.
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
कहां-कहां पड़ा छापाः जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों झारखंड के रांची, प. बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली व राजस्थान में छापेमारी शुरू की. ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची में पूजा सिंघल के सरकारी आवास, कांके रोड स्थित पंचवटी रेजीडेंसी के बी ब्लाक के फ्लैट नंबर 104, सीए सुमन कुमार के कार्यालय और आवास, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल, ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर स्थित मिठनपुरा के आवास, पूजा सिंघल के भाई व मां- पिता के आवास, कोलकाता में सीए के एंट्री ऑपरेटर रौनक और प्राची अग्रवाल, राजस्थान में पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार जैन के जयपुर स्थित आवास समेत कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की.
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
Raid on premises of Secretary of Mines and Industry Pooja Singhal and her close ones
खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा
राज्य पुलिस की ईडी ने नहीं ली मदद, सीआरपीएफ के साथ की छापेमारीः ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के यहां छापेमारी में राज्य पुलिस की मदद नहीं ली. पहली बार ऐसा हुआ जब छापेमारी में सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया गया था. अमूमन केंद्रीय एजेंसियां राज्य में छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस से बल लेती हैं. लेकिन ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू की तो सभी जगहों पर साथ साथ सीआरपीएफ के कर्मियों की तैनाती की गई थी. ईडी ने छापेमारी में पूरी गोपनीयता भी बरती. ईडी के चेन्नई, कोलकाता, मुंबई से अधिकारियों की टीम रांची आई थी.
Last Updated : May 7, 2022, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.