रांचीः बाल सुधार गृह से लगातार फोन पर बातें किए जाने की सूचनाएं रांची के सीनियर एसपी को मिल रही थी. जिसके बाद रांची के सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शुक्रवार को अचानक बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई. इस दौरान एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं.
मचा हड़कंप
बाल सुधार गृह में अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. कई बाल कैदी जो मोबाइल पर बात कर रहे थे वे मोबाइल को छुपाने की कोशिश करने लगे. लेकिन छापेमारी करने आई टीम के आगे उनकी एक न चली. टीम ने हर मोबाइल को जब्त कर लिया है. इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ सीनियर, एसपी अनीश गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे जिसके बाद बाल सुधार गृह में तैनात कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह के कर्मियों की मिलीभगत से ही लगातार बाल सुधार गृह में मोबाइल पहुंचाया जा रहा था. कई कर्मियों पर गाज गिरने की संभावना है.
और पढ़ें- राजधनवार के पूर्व विधायक ने की मांग, भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें बाबूलाल
गंभीर अपराधों के आरोपी नबालिग हैं बंद
बाल सुधार गृह में नाबालिग अपराधियों को रखा गया है लेकिन उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने गंभीर वारदातों को अंजाम दिया है. इसमें हत्या, चोरी और लूट जैसे अपराध शामिल हैं. एक सप्ताह पहले एक दर्जन कांड का आरोपी नाबालिग बाल सुधार गृह से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है.