रांची: झारखंड सरकार के दो आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. शुक्रवार को जारी विभाग कि अधिसूचना के अनुसार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार पुरवार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर का तबादला कर दिया है. दोनों अधिकारियों को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
राहुल कुमार पुरवार 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और लंबे समय से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन गुप्ता प्रमोटी आईएएस हैं. पिछली सरकार में उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया था और वह भी इस पद पर लंबे समय से बने हुए थे.
वहीं राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को पुरवार के विभाग के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. राहुल कुमार पुरवार और राम लखन गुप्ता के पहले राज्य सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे सुनील कुमार वर्णवाल को भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग के रूप में रखा है.
इसे भी पढ़ें:- CM आवास में पोस्टेड हवलदार के रिटायरमेंट पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, रिटायर्ड कर्मी हुए भावुक
दरअसल पुरवार के ऊपर टाटा पॉवर कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कथित तौर पर पैसे मांगने से जुड़ा एक मेल तत्कालीन मुख्य सचिव को भी भेजा था. इस मामले में बकायदा राज्य सरकार ने जांच भी कराई थी. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम पूर्व मंत्री और फिलहाल निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी राहुल कुमार पुरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.