रांचीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की देर रात जारी कर दिया. डीपीएस रांची के स्टूडेंट्स राहुल कुमार झारखंड के टॉपर बने हैं, जिन्होंने 99.992 स्कोर प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ेंःजेईई मेंस टॉपर गुरअमृत सिंह बोले- डर निकालने के लिए दोबारा एग्जाम दूंगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राहुल ने जेईई मेन के सभी सत्र की परीक्षा दी है. इसमें राहुल को फिजिक्स में 100, केमिस्ट्री में 99.965 और मैथ्स में 99.964 स्कोर मिले हैं. राहुल के पिता का नाम विजय कुमार श्रीवास्तव और माता का नाम रीना श्रीवास्तव है. डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राहुल हमेशा ही बेहतर छात्र रहा है. स्कूल और उनके अभिभावकों को भी पता था इस परीक्षा में राहुल बेहतर करेंगे.
18 अभ्यर्थियों को शीर्ष रैंक
इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस का फाइनल रिजल्ट आ गया है. इसमें 44 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. वहीं, 18 अभ्यर्थियों को शीर्ष रैंक मिला हैं. टॉप रैंक लाने वालों में आंध्र प्रदेश के चार और राजस्थान के तीन छात्र शामिल हैं.
फरवरी और मार्च में हुई थी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेंस साल में चार बार आयोजित की जा रही है, ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके. पहला चरण फरवरी और दूसरा चरण मार्च में आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते खतरा को देखते हुए कई प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. लेकिन, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस को कोरोना गाइडलाइन के तहत कई चरण में परीक्षा आयोजित की गई, जिसका रिजल्ट मंगलवार की देर रात जारी किया गया.