रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह है. उनके जमशेदपुर से रांची आने के दौरान नामकुम के सिदरौल और सदाबहार चौक में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. नामकुम भाजपा मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत कर उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया.
इसे भी पढे़ं:- रांची: सीनेट, सिंडिकेट, 20 सूत्री का होगा जल्द से जल्द गठन, सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह
नामकुम के सदाबहार चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के स्वागत के लिए रांची के सांसद, मेयर, डिप्टी मेयर, जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पुष्प लेकर खड़े थे. उन्हें कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला और भाजपा का झंडा देकर सम्मानित किया. बुंडू से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ सिदरौल होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जुलूस नामकुम सदाबहार चौक गाजे-बाजे के साथ पहुंचा और उन्हें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाइी दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.