रांची: कोरोना काल में रांची विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम लगातार बेहतर काम कर रहा है. एक बार फिर 90.4 एफएम को एक नया प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट स्मार्ट संस्था, नई दिल्ली और फैक्शला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है समुदाय में लोगों को विशेषकर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में किसी भी खबर की सत्यता को कैसे जांचा जा सके इसकी जानकारी देना.
रेडियो खांची को 28 से 30 अक्टूबर 2020 तक 3 दिन की ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेना है, जिसके बाद रेडियो खांची रेडियो पर संबंधित विषय पर कार्यक्रम का प्रसारण लोगों के सवाल, उसका जवाब, फीडबैक के आधार पर करेगा, साथ ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार के पदाधिकारियों से भी जानकारी ली जाएगी और उसका प्रसारण भी रेडियो खांची में किया जाएगा. इस वर्कशॉप और प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है किस प्रकार से फेक न्यूज और फेक सूचनाओं से युवा को बचाया जा सके.
इसे भी पढे़ं:- CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण
अब तक चार प्रोजेक्ट रेडियो खांची को मिल चुका है
अब तक केंद्रीय स्तर पर रेडियो खांची के स्थापना के बाद 4 बड़े प्रोजेक्ट मिल चुके हैं. यह प्रोजेक्ट उन्हीं में से एक है. प्रोजेक्ट का विषय होगा, फेक न्यूज से कैसे बचें. इस प्रोजेक्ट के मिलने के बाद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने कहा है कि रेडियो खांची छात्र हित, समाज हित और देश हित के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध है, रेडियो पर लेक्चर का प्रसारण किया जा रहा है, साथ ही साथ कई तरह के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी निरंतर हो रहा है.
रेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद ठाकुर ने कहा कि रेडियो खांची 90.4 एफएम को मिलने वाले प्रोजेक्ट को बहुत प्रोफेशनल तरीके से काम कर नेशनल लेवल पर अपनी एक पहचान बनाने का प्रयास कर रही है और यह प्रयास कुछ हद तक सफल भी हुआ है.