रांची: पुरी-आनंद विहार, स्पेशल ट्रेन(ट्रेन संख्या 02875) शुक्रवार से परिचालित होगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी. पुरी स्टेशन से पुरी - आनंद विहार स्पेशल ट्रेन सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करेगी, जो टाटानगर 7:40 बजे, मुरी 10:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी 11:25 बजे, गया 03:15 बजे होते हुए आनंद विहार टर्मिनल 9:35 बजे पहुंचेगी.
वहीं आनंद विहार-पुरी, स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02876) आनंद विहार टर्मिनल से शुक्रवार से खुलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को प्रस्थान करेगी. दिल्ली से स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे खुलेगी, जो गया 12:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी 4:35 बजे, मुरी 5:30 बजे, टाटा नगर 7:42 बजे होते हुए पुरी स्टेशन पर 4:50 बजे पहुंचेगी. यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों में सामान यान के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, स्लीपर के 12 कोच, थ्री टियर एसी के चार कोच, टू टियर एसी के एक कोच और पैंट्री यान के एक कोच मिलाकर कुल 22 कोच लगाए गए हैं.
स्पेशल ट्रेन नौ को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
लखनऊ मंडल में रेल पटरियों के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके वजह से एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. पुरी और दिल्ली से खुलने वाली पुरी - आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02875/02876) 9, 11 व 13 को परिवर्तित मार्ग से परिचालित होगी, जिसके तहत पुरी से खुलने वाली ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद, लखनऊ होते हुए आनंद विहार जाएगी. वहीं, आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन लखनऊ, फैजाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए पुरी जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड पुलिस की नई नियमावली लागू, गृह विभाग के प्रधान सचिव ने जारी की अधिसूचना
रेलवे सुरक्षा बल ने 14 वर्ष की बच्ची को किया रेस्क्यू
हटिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के ''नन्हे फरिश्ते'' समूह ने एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू किया. बच्ची की उम्र 14 वर्ष है. बच्ची लोहरदगा जिले के सेमरा गांव की रहने वाली है. हटिया स्टेशन पर गोवा जाने के लिए बच्ची घूम रही थी, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बच्ची को रेस्क्यू कर रांची हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया.