ETV Bharat / state

अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था, डीसी ने किया निरीक्षण - रांची अनुमंडल अस्पताल बुंडू

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने अनुमंडल अस्पताल बुंडू का निरीक्षण किया. अस्पताल बुंडू में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

provision of 50 beds for covid patients at subdivision hospital bundu in ranchi
अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:43 AM IST

रांची: अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने अनुमंडल अस्पताल बुंडू का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस, पीएचडी की टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति

अनुमंडल अस्पताल बुंडू के दूसरे तल्ले में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अच्छी आधारभूत संरचना है. दूसरे तल्ले में 50 बेड तैयार करने के लिए उपायुक्त ने एसडीओ बुंडू और भवन निर्माण विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड मैनेजमेंट के लिए डेडीकेटेड अस्पताल को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में लोगों का आवागमन बढ़ेगा. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रांची: अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने अनुमंडल अस्पताल बुंडू का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस, पीएचडी की टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति

अनुमंडल अस्पताल बुंडू के दूसरे तल्ले में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अच्छी आधारभूत संरचना है. दूसरे तल्ले में 50 बेड तैयार करने के लिए उपायुक्त ने एसडीओ बुंडू और भवन निर्माण विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड मैनेजमेंट के लिए डेडीकेटेड अस्पताल को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में लोगों का आवागमन बढ़ेगा. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.