ETV Bharat / state

बजट 2022 में रांची रेल मंडल के लिए प्रावधान, विकास योजनाओं पर जोर - Jharkhand news updates

आम बजट 2022 में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. रेल विकास कार्य एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रांची रेल मंडल में प्रमुख प्रावधान किए गए है, जिसके लिए राशि आवंटित की गई है.

Budget 2022
रेल विकास योजनाओं पर जोर
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:59 PM IST

रांची: बजट 2022 में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इस साल का फोकस भविष्य की हर परिस्थिति के लिए भारतीय रेल को तैयार करना, 'एक स्टेशन एक उत्पाद' की सोच के साथ स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भर भारत के तहत सुरक्षा और क्षमता में बढ़ोतरी, किसानों के लिए नए प्रोडक्ट डेवलप करना, सार्वजनिक शहरी परिवहन और रेलवे स्टेशनों के बीच 'मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी' के लिए सुविधा प्रदान करना, ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाना और अगले 25 सालों में विकास के लिए बुनियाद रखना है.

यह भी पढ़ें: गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक बनेगा विशेष कृषि जोन, झारखंड की भी बदलेगी तस्वीर



वित्तीय वर्ष 2022-23 में रेल विकास कार्य एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रांची रेल मंडल में प्रमुख प्रावधान किए गए हैं, जिसके लिए राशि आवंटित की गई है.

वर्तमान में परिचालित परियोजनाएं
विकास कार्यअनुमानित लागतआवंटित राशि
बंडामुंडा-रांची के बीच 158.50 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य1724 करोड़ रुपये400 करोड़ रुपये
लोधमा-पिस्का लिंक लाइन 17 किलोमीटर423 करोड़ रुपये121 करोड़ रुपये
मूरी-बरकाकाना 58 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य580 करोड़ रुपये05 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल और रख रखाव430 करोड़ रुपये92 करोड़ रुपये
रांची मंडल में 5 स्टेशनों पर सेंट्रलाइज पैनल39 करोड़ रुपये15 करोड़ रुपये
रांची में टाइप II के 151, टाइप III के 8 क्वार्टरों के निर्माण22 करोड़ 92 लाख रुपये03 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर समपार फाटकों के स्थान पर 13 नॉर्मल हाइट सबवे36 करोड़ रुपये04 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण53 करोड़ रुपये02 करोड़ 10 लाख रुपये
कुल आवंटित राशि 642 करोड़ 10 लाख रुपये
नई परियोजनाएं
पावर हाऊस चुटिया गेट पर (समपार फाटक संख्या MH 29 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण64 करोड़ रुपये
गोला रोड में (समपार फाटक संख्या MB 21 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण54 करोड़ रुपये
सुईसा गेट समपार फाटक संख्या CM-36 के स्थान पर सबवे का निर्माण15 करोड़ रुपये
तोरांग गेट समपार फाटक संख्या CM-44 के स्थान पर सबवे का निर्माण15 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल कार्य250 करोड़ रुपये
रांची रेलवे स्टेशन पर 03 नए लिफ्ट लगाने हेतु02 करोड़ रुपये
तंगर्बन्स्ली स्टेशन पर अतिरिक्त प्लैटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण और फूट ओवर ब्रिज का विस्तार02 करोड़ 64 लाख रुपये
बरकीपोना स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण02 करोड़ 64 लाख रुपये

रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु -

14 स्टेशनों पर MEA मानक के अनुसार प्लैटफ़ार्म का विस्तार एवं उत्थान,

05 स्टेशनों पर RDSO मानदंड के अनुसार प्लैटफॉर्म शेड का निर्माण,

02 स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण

22 करोड़ रुपये
कुल आवंटित राशि 427 करोड़ 28 लाख रुपये

रांची: बजट 2022 में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इस साल का फोकस भविष्य की हर परिस्थिति के लिए भारतीय रेल को तैयार करना, 'एक स्टेशन एक उत्पाद' की सोच के साथ स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भर भारत के तहत सुरक्षा और क्षमता में बढ़ोतरी, किसानों के लिए नए प्रोडक्ट डेवलप करना, सार्वजनिक शहरी परिवहन और रेलवे स्टेशनों के बीच 'मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी' के लिए सुविधा प्रदान करना, ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाना और अगले 25 सालों में विकास के लिए बुनियाद रखना है.

यह भी पढ़ें: गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक बनेगा विशेष कृषि जोन, झारखंड की भी बदलेगी तस्वीर



वित्तीय वर्ष 2022-23 में रेल विकास कार्य एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रांची रेल मंडल में प्रमुख प्रावधान किए गए हैं, जिसके लिए राशि आवंटित की गई है.

वर्तमान में परिचालित परियोजनाएं
विकास कार्यअनुमानित लागतआवंटित राशि
बंडामुंडा-रांची के बीच 158.50 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य1724 करोड़ रुपये400 करोड़ रुपये
लोधमा-पिस्का लिंक लाइन 17 किलोमीटर423 करोड़ रुपये121 करोड़ रुपये
मूरी-बरकाकाना 58 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य580 करोड़ रुपये05 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल और रख रखाव430 करोड़ रुपये92 करोड़ रुपये
रांची मंडल में 5 स्टेशनों पर सेंट्रलाइज पैनल39 करोड़ रुपये15 करोड़ रुपये
रांची में टाइप II के 151, टाइप III के 8 क्वार्टरों के निर्माण22 करोड़ 92 लाख रुपये03 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर समपार फाटकों के स्थान पर 13 नॉर्मल हाइट सबवे36 करोड़ रुपये04 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण53 करोड़ रुपये02 करोड़ 10 लाख रुपये
कुल आवंटित राशि 642 करोड़ 10 लाख रुपये
नई परियोजनाएं
पावर हाऊस चुटिया गेट पर (समपार फाटक संख्या MH 29 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण64 करोड़ रुपये
गोला रोड में (समपार फाटक संख्या MB 21 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण54 करोड़ रुपये
सुईसा गेट समपार फाटक संख्या CM-36 के स्थान पर सबवे का निर्माण15 करोड़ रुपये
तोरांग गेट समपार फाटक संख्या CM-44 के स्थान पर सबवे का निर्माण15 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल कार्य250 करोड़ रुपये
रांची रेलवे स्टेशन पर 03 नए लिफ्ट लगाने हेतु02 करोड़ रुपये
तंगर्बन्स्ली स्टेशन पर अतिरिक्त प्लैटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण और फूट ओवर ब्रिज का विस्तार02 करोड़ 64 लाख रुपये
बरकीपोना स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण02 करोड़ 64 लाख रुपये

रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु -

14 स्टेशनों पर MEA मानक के अनुसार प्लैटफ़ार्म का विस्तार एवं उत्थान,

05 स्टेशनों पर RDSO मानदंड के अनुसार प्लैटफॉर्म शेड का निर्माण,

02 स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण

22 करोड़ रुपये
कुल आवंटित राशि 427 करोड़ 28 लाख रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.