रांचीः विभिन्न विषयों में फीस बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में मौलाना आजाद कॉलेज में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस दौरान मौलाना आजाद छात्र संघ और झारखंड छात्र कल्याण परिषद की ओर से ये प्रदर्शन किया गया.
पहले से ही सरकार की ओर से यह दिशा निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभिभावकों को अतिरिक्त फीस का बोझ ना दिया जाए और ना ही अभिभावकों को फीस देने के लिए जबरदस्ती किया जाए.
उनकी सहूलियत के हिसाब से फीस लिया जाए. इसके बावजूद कई स्कूल और कॉलेजों में भी फीस बढ़ोतरी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
इसके खिलाफ कुछ छात्र संघ आगे आए हैं. दरअसल मौलाना आजाद कॉलेज में विभिन्न विषयों में फीस बढ़ोतरी की गई है. इसके खिलाफ छात्र संगठनों की ओर से कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन किया गया और धरना दिया गया.
मौलाना आजाद कॉलेज छात्रसंघ और झारखंड छात्र कल्याण परिषद ने संयुक्त रूप से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने की मांग रखी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र संगठनों को मामले को लेकर आश्वासन दिया गया है.