रांचीः होमगार्ड स्थापना दिवस (Home Guard Foundation Day) के दिन यानी मंगलवार को झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. अपनी मांगों के समर्थन में सभी होमगार्ड जवान काला-बिल्ला लगाकर विरोध जाहिर कर रहे हैं. इन जवानों की मांग है कि सामान कार्य के लिए सामान वेतन का लाभ और सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए. सरकार ने मांग पूरा करने का वादा किया था. लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया गया है.
होमगार्ड स्थापना दिवस पर विरोध प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे जवान - रांची न्यूज
होमगार्ड जवान अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. मंगलवार को होमगार्ड स्थापना दिवस (Home Guard Foundation Day) है और स्थापना दिवस के अवसर पर जवान विरोध कर रहे हैं.
![होमगार्ड स्थापना दिवस पर विरोध प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे जवान Protest on Home Guard Foundation Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17126280-880-17126280-1670307722001.jpg?imwidth=3840)
होमगार्ड स्थापना दिवस पर विरोध प्रदर्शन
रांचीः होमगार्ड स्थापना दिवस (Home Guard Foundation Day) के दिन यानी मंगलवार को झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. अपनी मांगों के समर्थन में सभी होमगार्ड जवान काला-बिल्ला लगाकर विरोध जाहिर कर रहे हैं. इन जवानों की मांग है कि सामान कार्य के लिए सामान वेतन का लाभ और सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए. सरकार ने मांग पूरा करने का वादा किया था. लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया गया है.