गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के जीटी रोड मढ़ेला मोड़ के पास पुल अंडरपास रोड को दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद आंदोलन के तहत जीटी रोड सिक्स लेन के चल रहे निर्माण कार्य को बाधित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच विवाद, एक दूसरे पर पथराव, पुलिस ने संभाला मामला
ग्रामीणों का कहना है कि मढ़ेला मोड़ प्रमुख मोड़ है. इस मोड़ से होकर न सिर्फ गिरिडीह बल्कि हजारीबाग और बोकारो जिले के ग्रामीणों का भी आवागमन होता है. ऐसे में जीटी रोड में सिक्स लेन बनने से गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गई. इससे रोड पार करने में न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.
वहीं, लोगों ने कहा कि एक तो यहां फूट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग थी, मगर इसकी जगह में पुल अंडरपास रोड से ही ग्रामीणों को संतोष करना पड़ रह है. मगर पुल अंडरपास रोड निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. यास चक्रवात की बारिश भी अंडरपास रोड नहीं झेल पाया और किनारे का हिस्सा बह गया.