रांची: जिले में शुक्रवार को देर शाम फेसबुक पेज पर धर्म विशेष पर किए गए टिप्पणी और लाइक करने को लेकर पिठोरिया थाना द्वारा एक लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लड़की ने एक धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी को अपने फेसबुक पेज पर लाइक किया था जिसके बाद एक विशेष धर्म समुदाय के लोगों द्वारा उसके खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी देखें- अब छुट्टी के दिनों में भी मिलेगा स्कूली बच्चों को भोजन, शिक्षा विभाग ने की है पहल
ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन से लड़की को अविलंब छोड़ने की मांग कर रहे हैं और थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. थाना पहुंचे लोग थानेदार विनोद राम को अविलंब निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.