ETV Bharat / state

झारखंड में 4 चरणों में स्कूल खोलने को लेकर केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव, जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल - झारखंड में जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं

झारकंड में 4 चरणों में स्कूल खोलने की तैयारी को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. जेईपीसी के परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि हाई और प्लस टू के स्कूल जुलाई से खुल सकते हैं. साथ ही केंद्र की गाइडलाइन जो भी होगी उसे राज्य सरकार के शिक्षा विभाग अनुसरण करेगा.

Preparation to open school in Jharkhand
झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:28 PM IST

रांची: एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह ऐहतिहात बरतते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की फिलहाल हिदायत दी गई है. वहीं, दूसरी ओर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों को खोलने को लेकर शेड्यूल तैयार किया है. परिषद की ओर से जारी शेड्यूल के तहत 15 जुलाई के बाद सीनियर और जूनियर बच्चों की पढ़ाई अगस्त महीने से शुरू की जाएगी.

जेईपीसी के शेड्यूल के मुताबिक सीनियर बच्चों की पढ़ाई 15 जुलाई के बाद और जूनियर विद्यार्थियों की पढ़ाई अगस्त से शुरू करने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अगस्त के अंत तक प्राथमिक कक्षाओं को भी संचालित करने को लेकर विचार-विमर्श कर एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. ड्राफ्ट को केंद्रीय शिक्षा विभाग के पास भेज दिया गया है. ड्राफ्ट में 4 चरणों में झारखंड के सरकारी स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. वहां दो शिफ्टों में पढ़ाई होगी.

ये भी पढ़ें- हॉकी के बाद फुटबॉल में भी झारखंड का दबदबा, खेल सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जेईपीसी के परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूल संचालन मामले में केंद्र की गाइडलाइन जो भी होगी उसे राज्य सरकार के शिक्षा विभाग भी अनुसरण करेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था कराने को लेकर स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होंगे. वहीं, हाई और प्लस टू के स्कूल जुलाई से खुल सकते हैं. साथ ही कहा कि सभी स्कूलों में सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. स्कूल में सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाना होगा, साथ ही स्कूल को सेनेटाइज करवाना होगा. हालांकि प्राथमिक कक्षाएं अगस्त महीने के अंत तक शुरू करने पर विचार-विमर्श का दौर जरूर जारी है. केंद्र सरकार को भेजे गए ड्राफ्ट में दसवीं और इससे ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, कहा गया है कि तमाम परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय में बदलाव हो सकता है.

रांची: एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह ऐहतिहात बरतते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की फिलहाल हिदायत दी गई है. वहीं, दूसरी ओर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों को खोलने को लेकर शेड्यूल तैयार किया है. परिषद की ओर से जारी शेड्यूल के तहत 15 जुलाई के बाद सीनियर और जूनियर बच्चों की पढ़ाई अगस्त महीने से शुरू की जाएगी.

जेईपीसी के शेड्यूल के मुताबिक सीनियर बच्चों की पढ़ाई 15 जुलाई के बाद और जूनियर विद्यार्थियों की पढ़ाई अगस्त से शुरू करने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अगस्त के अंत तक प्राथमिक कक्षाओं को भी संचालित करने को लेकर विचार-विमर्श कर एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. ड्राफ्ट को केंद्रीय शिक्षा विभाग के पास भेज दिया गया है. ड्राफ्ट में 4 चरणों में झारखंड के सरकारी स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. वहां दो शिफ्टों में पढ़ाई होगी.

ये भी पढ़ें- हॉकी के बाद फुटबॉल में भी झारखंड का दबदबा, खेल सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जेईपीसी के परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूल संचालन मामले में केंद्र की गाइडलाइन जो भी होगी उसे राज्य सरकार के शिक्षा विभाग भी अनुसरण करेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था कराने को लेकर स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होंगे. वहीं, हाई और प्लस टू के स्कूल जुलाई से खुल सकते हैं. साथ ही कहा कि सभी स्कूलों में सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. स्कूल में सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाना होगा, साथ ही स्कूल को सेनेटाइज करवाना होगा. हालांकि प्राथमिक कक्षाएं अगस्त महीने के अंत तक शुरू करने पर विचार-विमर्श का दौर जरूर जारी है. केंद्र सरकार को भेजे गए ड्राफ्ट में दसवीं और इससे ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, कहा गया है कि तमाम परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय में बदलाव हो सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.