रांची: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण तैयार करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है, ताकि स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. इसे लेकर शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का आयोजन किया है.
ये भी पढ़ें- दुमकाः वाम दलों ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला
नगर निगम ने आयोजित की प्रतियोगिता
रांची नगर निगम ने राजधानी के होटलों, स्कूलों, हाउसिंग सोसायटी, अस्पताल, सरकारी कार्यालय और रजिस्टर्ड बाजार समितियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया था. प्रतियोगिता के मानकों के आधार पर निगम की टीम ने सभी जगह का निरीक्षण किया. इसके बाद निगम की ओर से विजेताओं के नाम का की घोषणा की गई है. इसके तहत सबसे स्वच्छ अस्पताल के तौर पर पहले स्थान पर सैमफोर्ड अस्पताल, दूसरे पर पल्स अस्पताल और तीसरे पर मेडिका अस्पताल रहा.
लॉकडाउन के कारण नहीं हो सका स्कूलों का मूल्यांकन
वहीं, सबसे स्वच्छ सरकारी कार्यालय में पहला स्थान प्रोजेक्ट भवन, दूसरा स्थान मेकॉन और तीसरा स्थान सीसीएल गांधीनगर को मिला है. अगर स्वच्छ हाउसिंग सोसायटी की बात करें तो पहले स्थान पर आशाश्री गार्डन, दूसरे स्थान पर हेरिटेज गार्डन और तीसरे पर पर्ल क्रेस्ट अपार्टमेंट रहा है. स्वच्छ होटलों में पहले स्थान पर रेडिसन ब्लू, दूसरे स्थान पर कैपिटल हिल और तीसरे पर बीएनआर चाणक्य रहा. इसके साथ ही स्वच्छ बाजार समिति के तौर पर पहला स्थान पर पंडरा बाजार समिति, दूसरे स्थान पर डोरंडा बाजार और तीसरे पर शालीमार मार्केट. हालांकि लॉकडाउन होने के कारण स्कूलों का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है.