ETV Bharat / state

फेक न्यूज के प्रसार पर रोक, साइबर सेल की टीम कर रही कार्रवाई - फेक न्यूज के प्रसार पर रोक

असामाजिक तत्वों की ओर से फेक न्यूज के प्रसार की जानकारी रांची जिला प्रशासन को मिली है. कुछ लोगों के खिलाफ साइबर सेल की टीम भी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा लगातार सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए फेक न्यूज फॉरवर्ड न करने और ऐसा करने वालों की रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की जा रही है.

prohibition on the spread of fake news in ranchi
रांची: फेक न्यूज के प्रसार पर रोक, साइबर सेल की टीम कर रही कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:47 AM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 पर झूठे प्रसार को रोकने और आमजनों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से फेक न्यूज के प्रसार की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है. कुछ लोगों के खिलाफ रांची पुलिस की साइबर सेल टीम की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है और फेक न्यूज के प्रसार पर रोक लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बनाया गया टीकाकरण केंद्र, 8 मई तक चलेगा अभियान

कोरोना जैसी महामारी के बीच फेक न्यूज के फैलने से आमजनों में अविश्वास और दुर्भावना पैदा होने की संभावना है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज फॉरवर्ड न करने और ऐसा करने वालों की जानकारी देने की अपील की जा रही है. इसके अलावा आमजनों को फेक न्यूज पहचानने और आधिकारिक श्रोतों से ही प्राप्त सूचनाओं पर भरोसा करने की सलाह दी जा रही है. उपायुक्त छवि रंजन ने फेक न्यूज के संभाव्य प्रसार और इसके प्रतिकूल असर के मद्देनजर जिला जनसंपर्क कार्यालय को सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का संधारण करने और जरूरत पड़ने पर त्वरित पुलिस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

फेक न्यूज के प्रसार से बचें

रांची जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर ने इस निर्देश के आलोक में अपने कार्यालय के सभी कर्मियों को एक्टिव रहकर किसी भी फेक न्यूज को हल्के में न लेने को कहा है. इसके अलावा ऐसे फेक न्यूज, जिनके प्रसार की जानकारी कई माध्यमों से मिली है, उसके लिए प्रेस विज्ञप्ति और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से प्रतिवेदन भी जारी किया जा रहा है. उपायुक्त छवि रंजन ने आमजनों से अपील की है कि आप किसी भी संचार माध्यम से किसी ऐसे न्यूज या सूचना को प्राप्त करते हैं, जिसमें आपको आमजनों में डर की भावना पैदा करने का संदेह हो तो तुरंत ही ऐसी सूचना प्रसार की जानकारी जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन और रांची पुलिस की टीम इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में 24 घंटे में मिले 718 नए मरीज, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 478

फेक न्यूज मिलने पर यहां करें रिपोर्ट

रांची जिला जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल और उपायुक्त के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी आमजनों को फेक न्यूज के प्रति सचेत किया जा रहा है. जिलावासियों से अपील की गई है कि अगर आप किसी भी तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानकारी देना चाहें, तो जिला प्रशासन के ट्विटर हैंडल- @DC_Ranchi @DproRanchi पर रिपोर्ट कर सकते हैं. किसी आपात स्थिति या जानमाल की हानि होने की संभावना के मद्देनजर तुरंत रांची पुलिस को 100 पर संपर्क करें. याद रहे, फेक न्यूज फैलाना या शेयर करना एक दंडनीय अपराध है.

रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 पर झूठे प्रसार को रोकने और आमजनों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से फेक न्यूज के प्रसार की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है. कुछ लोगों के खिलाफ रांची पुलिस की साइबर सेल टीम की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है और फेक न्यूज के प्रसार पर रोक लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बनाया गया टीकाकरण केंद्र, 8 मई तक चलेगा अभियान

कोरोना जैसी महामारी के बीच फेक न्यूज के फैलने से आमजनों में अविश्वास और दुर्भावना पैदा होने की संभावना है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज फॉरवर्ड न करने और ऐसा करने वालों की जानकारी देने की अपील की जा रही है. इसके अलावा आमजनों को फेक न्यूज पहचानने और आधिकारिक श्रोतों से ही प्राप्त सूचनाओं पर भरोसा करने की सलाह दी जा रही है. उपायुक्त छवि रंजन ने फेक न्यूज के संभाव्य प्रसार और इसके प्रतिकूल असर के मद्देनजर जिला जनसंपर्क कार्यालय को सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का संधारण करने और जरूरत पड़ने पर त्वरित पुलिस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

फेक न्यूज के प्रसार से बचें

रांची जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर ने इस निर्देश के आलोक में अपने कार्यालय के सभी कर्मियों को एक्टिव रहकर किसी भी फेक न्यूज को हल्के में न लेने को कहा है. इसके अलावा ऐसे फेक न्यूज, जिनके प्रसार की जानकारी कई माध्यमों से मिली है, उसके लिए प्रेस विज्ञप्ति और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से प्रतिवेदन भी जारी किया जा रहा है. उपायुक्त छवि रंजन ने आमजनों से अपील की है कि आप किसी भी संचार माध्यम से किसी ऐसे न्यूज या सूचना को प्राप्त करते हैं, जिसमें आपको आमजनों में डर की भावना पैदा करने का संदेह हो तो तुरंत ही ऐसी सूचना प्रसार की जानकारी जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन और रांची पुलिस की टीम इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में 24 घंटे में मिले 718 नए मरीज, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 478

फेक न्यूज मिलने पर यहां करें रिपोर्ट

रांची जिला जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल और उपायुक्त के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी आमजनों को फेक न्यूज के प्रति सचेत किया जा रहा है. जिलावासियों से अपील की गई है कि अगर आप किसी भी तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानकारी देना चाहें, तो जिला प्रशासन के ट्विटर हैंडल- @DC_Ranchi @DproRanchi पर रिपोर्ट कर सकते हैं. किसी आपात स्थिति या जानमाल की हानि होने की संभावना के मद्देनजर तुरंत रांची पुलिस को 100 पर संपर्क करें. याद रहे, फेक न्यूज फैलाना या शेयर करना एक दंडनीय अपराध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.