-
मैं झारखंड आ रहा हूँ! @BJP4India @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/vJCbDe4pdH
— Arjun Munda (@MundaArjun) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं झारखंड आ रहा हूँ! @BJP4India @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/vJCbDe4pdH
— Arjun Munda (@MundaArjun) November 14, 2023मैं झारखंड आ रहा हूँ! @BJP4India @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/vJCbDe4pdH
— Arjun Munda (@MundaArjun) November 14, 2023
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को यादगार बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी से भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा खुद पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती यानी 'जनजातीय गौरव दिवस' के मौके पर पीएम मोदी राज्य और राष्ट्र को कई योजनाओं की सौगात देंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी रच रहे नया इतिहास, तीसरी बार रांची में करेंगे रात्रि विश्राम, क्यों यह राज्य कहलाता था मोदी का लांचिंग पैड
मंच पर प्रधानमंत्री के बाई ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पद्मभूषण कड़िया मुंडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के बैठने की व्यवस्था होगी. जबकि पीएम के दाईं ओर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक कोचे मुंडा और झामुमो विधायक विकास मुंडा बैठेंगे. हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा.
पीएम मोदी के मंच पर पधारने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 11.34 बजे स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद 11.39 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्पीच होगा. संबोधन के बाद प्रधानमंत्री पीएम पीवीटीजी मिशन यानी PM Particularly vulnarable Tribal Group Mission लांच करेंगे. इस मिशन पर 24 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में 75 पीवीटीजी हैं जिनकी 22,544 गांवों में 28 लाख आबादी है. इस मिशन के जरिए उनतक तमाम बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं पहुंचाई जाएंगी.
इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के 15वें किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी करेंगे. इस दौरान बटन दबाकर सीसीएल के पुरनाडीह कोल हेंडलिंग प्लांट, आईआईटी, रांची के परमानेंट कैंपस, महगामा-हंसडीहा के फोर लेनिंग और बासुकीनाथ-देवघर सेक्सन के फोर लेनिंग योजना की आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की धरती से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू करना गर्व की बात: अर्जुन मुंडा
पीएम देंगे राष्ट्र को सौगात: शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी राष्ट्र के नाम आईआईएम, रांची के परमानेंट कैंपस, आईआईटी, आईएसएम धनबाद के एक्वामेरिन स्टूडेंट हॉस्टल, हटिया-पकड़ा सेक्सन रेल लाइन के दोहरीकरण, जारंगडीह-पतरातू रेल लाइन के दोहरीकरण, तालगोरिया-बोकारो रेल लाइन के दोहरीकरण योजना का उद्घाटन करेंगे. झारखंड के लिए गौरव की बात है कि राज्य में सौ फीसदी रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. इस प्लान को भी पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा: खास बात है कि भगवान बिरसा की भूमि से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इसका मकसद होगा सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना. इसके जरिए लोगों के पास जाना, जागरूकता फैलाना, बिजली कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना और पेयजल जैसी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लाभार्थियों का नामांकन इस यात्रा के दौरान मिले विवरणों के जरिए किया जाएगा. इसके लिए आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाएंगे जो 25 जनवरी तक देश के सभी जिलों को कवर करेगी.
शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बाद 11.54 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो मैसेज दिखाया जाएगा. कार्यक्रम के समापन से पहले पीएम मोदी दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन करीब 45 मिनट का होगा. इसके बाद पीएम मोदी अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.