बेड़ो, रांचीः झारखंड विधानसभा से आदिवासी सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित किए जाने की खुशी में सरना समुदाय की ओर से बेड़ो और लापुंग प्रखंड में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बेड़ो के महादानी मैदान स्थित बड़ा सरना से निकाली गई इस शोभायात्रा में समुदाय के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में जमकर झूमे. इसमें मांडर विधायक बंधु तिर्की समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड के प्रस्ताव पर मुहर, आदिवासी समाज के लोगों ने सीएम के प्रति जताया आभार
रांची जिले के बेड़ो और लापुंग प्रखंड में विधानसभा से सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव पारित किए जाने पर खुशी जताई गई. इसको लेकर सरना धर्मावलंबियों ने विशाल शोभायात्रा निकाली. महादानी मैदान स्थित बड़ा सरना से निकाली गई शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग नाचते-गाते गंतव्य की ओर निकले. इस शोभायात्रा में हर खास ओ आम के शामिल होने को लेकर होड़ सी नजर आ रही थी. इसमें मांडर विधायक बंधु तिर्की, धर्मगुरू बंधन तिग्गा, शिक्षाविद डॉ. करमा उरांव, समाजसेवी बीरेन्द्र भगत, शिवा कच्छाप सहित कई विशिष्ट लोग शामिल हुए.शोभायात्रा के महावीर चौक जिला परिषद, बाजार टांड़, देवी मंडप से छोटा सरना स्थल पहुंचने पर पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद महादानी मैदान में पहुंचकर यह सभा में तब्दील हो गई.
बंधु तिर्की ने की केंद्र से प्रस्ताव पारित कराने की मांग
सभा में मांडर विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड विधानसभा में आदिवासी सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित किए जाने के लिए हेमंत सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अब सरना धर्म कोड को संसद से पारित कराना केंद्र सरकार का काम है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गुमला में सभा की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सभा में र राजनाथ ने कहा था कि बहुत जल्द आदिवासी समुदाय को सरना धर्म कोड दिया जाएगा, अब केंद्र सरकार अपना वादा पूरा करे.
केंद्र से प्रस्ताव पारित न होने पर आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान दूसरे वक्ताओं ने एक सुर से चेताया कि आदिवासी सरना धर्म कोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार संसद से पारित कराए वर्ना वे सड़क से लेकर सांसद तक आंदोलन करेंगे. इस मौके पर आदिवासी सामुदाय के पंचु मिंज, आशामणी मिंज, विद्यासागर केरकेट्टा, मनोज उरांव, संजीव उरांव, मनकु कुजूर, चुमानी उरांव, मनी उरांव, आशा उरांव, सुनील कच्छप, संजय कच्छप ने भी संबोधित किया.